13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री ने बनाया नया पद, तीन साल होगा राज्य सुरक्षा सलाहकार का कार्यकाल

सिलीगुड़ी : राज्य के इतिहास में पहली बार किसी राज्य में सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया. गुरूवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य पुलिस के पूर्व डीजी सुरजीत कर पुरकायस्थ को राज्य सुरक्षा कमेटी का सलाहकार नियुक्त किया है. इसके साथ ही राज्य के […]

सिलीगुड़ी : राज्य के इतिहास में पहली बार किसी राज्य में सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया. गुरूवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य पुलिस के पूर्व डीजी सुरजीत कर पुरकायस्थ को राज्य सुरक्षा कमेटी का सलाहकार नियुक्त किया है.
इसके साथ ही राज्य के सुरक्षा निदेशक वीरेंद्र को राज्य पुलिस का नया डीजी नियुक्त किया गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में पूर्व महानिदेशक सुरजीत कर पुरकायस्थ ने अपना पदभार वीरेंद्र को सौंप कर पुलिस महानिदेशक के रूप में मुख्यमंत्री को अंतिम सलामी दी. पुलिस महानिदेशक के तौर पर गुरूवार को सुरजीत कर पुरकायस्थ का कार्यकाल समाप्त हो गया.
रिटायर्ड होने के साथ ही मुख्यमंत्री ने उन्हें राज्य सुरक्षा कमेटी का सलाहकार बना दिया है. बंगाल के इतिहास में पहली बार सुरक्षा कमेटी के सलाहकार का पद बनाया गया. जहां सुरजीत कर पुरकायस्थ ने पुलिस महानिदेशक के रूप में में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अंतिम सलामी दी वहीं राज्य पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण कर वीरेंद्र ने मुख्यमंत्री को सलाम किया. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बतौर पुलिस महानिदेशक सुरजीत कर पुरकायस्थ का योगदान सराहनीय रहा. आशा है कि सुरक्षा सलाहकार के रूप में भी वे बेहतर प्रदर्शन करेगें.
सुश्री बनर्जी ने कहा कि देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की भांति ही पश्चिम बंगाल की सुरक्षा की जिम्मेदारी सुरजीत कर पुरकायस्थ के कंधों पर सौंपी गयी है. कई अंतराष्ट्रीय सीमायें राज्य से लगी हुयी है. उत्तर बंगाल का अधिकांश इलाका बांग्लादेश, नेपाल व भूटान से सटा हुआ है. पड़ोसी देश चीन की सीमाएं भी राज्य के नजदीक है. इसके अतिरिक्त कई पड़ोसी राज्य झारखंड, बिहार, ओडिसा, असम व सिक्किम की अंतराज्यीय सीमाएं भी हैं. अंतराष्ट्रीय तस्करी के साथ नोट, मादक पदार्थ व अन्य पदार्थों की तस्करी का मामला हमेशा से सुर्खियों में होता है. इससे राज्य की सुरक्षा पर भी सवाल उठता है.
राज्य की सुरक्षा के मद्देनजर ही राज्य सुरक्षा सलाहकार का पद सृजित किया गया है. यह भी संवैधानिक पद है. फिलहाल तीन वर्षों के लिए राज्य पुलिस के पूर्व महानिदेशक सुरजीत कर पुरकायस्थ को सुरक्षा सलाहकार का पद सौंपा गया है. उनकी कार्यशैली के आधार पर उनका कार्यकाल बढ़ाया भी जा सकता है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सुरक्षा सलाहकार सुरजीत कर पुरकायस्थ व राज्य पुलिस के महानिदेशक वीरेंद्र को नयी जिम्मेदारी के लिए शुभकामना दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें