22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलबाड़ी आंदोलन के नेता भाष्कर नंदी का निधन

ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध : पवन गंगतोक : जीविकोपार्जन व धरती की सुरक्षा के लिए जैव विविधता व स्थायी विकास के लक्ष्य पर गंगतोक स्थित चिंतन भवन में शुक्रवार को एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने किया. इस सम्मेलन में दार्शनिक, पर्यावरणविद्, लेखक, व्यवसायिक वर्ग के […]

ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध : पवन
गंगतोक : जीविकोपार्जन व धरती की सुरक्षा के लिए जैव विविधता व स्थायी विकास के लक्ष्य पर गंगतोक स्थित चिंतन भवन में शुक्रवार को एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने किया. इस सम्मेलन में दार्शनिक, पर्यावरणविद्, लेखक, व्यवसायिक वर्ग के लोग, सामाजिक कार्यकर्ता वंदना शिवा, बर्नवार्ड गेयर, एंड्रयू ल्यू, सिक्किम विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री व विधायक मौजूद थे.
सिक्किम सरकार के वन, पर्यावरण एवं वन्यप्राणी प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव थॉमस चंडी ने कहा कि संकटमय परिस्थिति से जूझ रहे विश्व में पर्यावरण सोचनीय विषय बना है. हर साल एक हजार वर्ग फीट जैव विविधता घट रहा है. वह एक खतरनाक संकेत है और इस पर कार्रवाई की जरूरत है.
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री चामलिंग ने कहा कि जैव विविधता प्रबंधन में राज्य को हरा-भरा बनाना हमारा प्रयास है. इसी के फलस्वरूप 1998 में सिक्किम को हरियाली राज्य की उपाधि प्राप्त हुई थी. वर्ष 2016 में देश के पहला जैविक राज्य बना था.
उन्होंने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन में अपना विचार साझा करना खुशी की बात है. राज्य के अल्पकालीन व दीर्घमियादी विकास के लिए समर्पित करने की जानकारी देते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य सामाजिक न्याय, पर्यावरण, गरीबी उन्मूलन आदि के क्षेत्र में किये गये कार्यों के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि साल 2015 से 2030 तक के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्थापित किया गया टिकाव विकास के लक्ष्य व हमारे पहल में एकरूपता है. कार्यक्रम के मौके पर जैवविविधता सर्वेक्षण पर तैयार किया गया पुस्तक विमोचन किया गया. सम्मेलन के मौके पर विभिन्न विषयों को लेकर तकनीकि सत्र भी संपन्न हुआ, जिसमें विभिन्न विशेषज्ञों ने वक्तव्य प्रस्तुत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें