23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : मेयर ने दी सफाई, आज करेंगे इलाके का दौरा

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के सात और नौ नंबर वार्ड अंतर्गत पड़नेवाले नेहरु रोड की जर्जर सड़क को लेकर गल्ला कारोबारियों का गुस्सा फूट पड़ा. गुरुवार को सिलीगुड़ी मर्चेंट्स एसोसिएशन (एसएमए) के बैनर तले कारोबारियों ने और भी कई समस्याओं को लेकर मेयर अशोक भट्टाचार्य का उनके दफ्तर में घेराव किया. साथ ही एसएमए […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के सात और नौ नंबर वार्ड अंतर्गत पड़नेवाले नेहरु रोड की जर्जर सड़क को लेकर गल्ला कारोबारियों का गुस्सा फूट पड़ा. गुरुवार को सिलीगुड़ी मर्चेंट्स एसोसिएशन (एसएमए) के बैनर तले कारोबारियों ने और भी कई समस्याओं को लेकर मेयर अशोक भट्टाचार्य का उनके दफ्तर में घेराव किया.
साथ ही एसएमए के अध्यक्ष गोपाल खोरिया, महासचिव गौरी शंकर गोयल, जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) कमल गोयल व अन्य पदाधिकारियों की अगुवायी में कारोबारी सदस्यों ने मेयर को ज्ञापन भी सौंपा. कारोबारियों ने मेयर से सवाल दागते हुए कहा कि व्यापारियों से सरकार को सबसे अधिक टैक्स प्राप्त होता है उसके बावजूद उन्हें ही सरकारी सुविधाओं से सबसे अधिक वंचित क्यों किया जाता है. सात और नौ नंबर वार्ड अंतर्गत पड़ने वाले नेहरु रोड की सड़क तकरीबन एक दशक से जर्जर अवस्था में पड़ी है.
स्थानीय लोगों खासकर महिलाएं, वृद्ध, मरीज व स्कूली बच्चों के अलावा स्थानीय कारोबारियों को हमेशा समस्याओं से जूझना पड़ता है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढ़ों की वजह से दुर्घटनाएं अब आम बात हो गयी है. वाहनों के हमेशा आवागमन से पूरे इलाके में हमेशा धूल उड़ती रहती है. इस वजह से इलाकेवासी सांस संब‍ंधी रोगों से ग्रसित हो रहे हैं.
अन्य समस्याओं को भी उठाया
गुस्साये कारोबारियों ने मेयर के सामने ट्रेड लाइसेंस, पेयजल आपूर्ति जैसी अन्य समस्याओं को भी उठाया. कारोबारियों का कहना है कि ट्रेड लाइसेंस की प्रक्रिया सिलीगुड़ी में जितनी जटिल है उतना पूरे बंगाल में तो क्या पूरे देश में कहीं नहीं है. ट्रेड लाइसेंस की प्रक्रिया सरलीकरण करने के साथ ही बीते वर्ष के तर्ज पर इस बार भी एसएमए भवन में लाइसेंस की नवीनीकरण शिविर लगाने की गुजारिश भी की. साथ ही कहा प्रत्येक महीने वार्डवासी जल का शुल्क भरते हैं इसके बावजूद नियमित पेयजल आपूर्ति नहीं होती. जिन घरों में निगम ने पानी के लिए पाइप लगायी है अधिकांश घरों में आपूर्ति नहीं हो रही.
सुलभ शौचालय बनाने की भी लगायी गुहार
एसएमए के अध्यक्ष गोपाल खोरिया का कहना है कि सात नंबर, आठ नंबर व नौ नंबर का अधिकांश इलाका गल्ला मंडी इलाका है और कारोबारी क्षेत्र है. यह गल्ला मंडी उत्तर बंगाल का सबसे बड़ा व सबसे पुरानी गल्ला मंडी है. यहां हर रोज केवल सिलीगुड़ी या आस-पास के इलाके के व्यापारी नहीं आते बल्कि पूरे उत्तर बंगाल के अलावा पड़ोसी राज्य बिहार, सिक्किम के भी व्यापारी यहां हजारों की तादाद में आते हैं. लेकिन इतनी बड़ी मंडी में स्थानीय व बाहरी व्यापारियों की सुविधा के लिए सुलभ शौचालय तक नहीं है. इसकी वजह से खासतौर पर बाहर से आनेवाली महिला कारोबारियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.
मेयर ने दिया समस्याओं के समाधान का आश्वासन
मेयर अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि परिसेवा में सबसे बड़ी समस्या टैक्स वसूली में आ रही कमी के साथ ही राज्य सरकार के पास पड़े बकाया रुपये हैं. उन्होंने कहा कि 2017-18 वित्त वर्ष में मात्र 10 करोड़ रुपये सिलीगुड़ी से वसूली हुई है. जो काफी कम है. साथ ही राज्य सरकार के पास निगम का करोड़ों रुपये बकाया पड़ा है. यही वजह है कि निगम क्षेत्र में परिसेवा में असुविधा हो रही है. इसके बावजूद निगम बोर्ड अपनी सुविधाओं से ही हर वार्ड का विकास और परिसेवा किसी तरह दे रही है. उन्होंने नेहरु रोड की जर्जर सड़क को लेकर कल यानी शुक्रवार को इलाके का दौरा करने और अन्य सभी समास्याओं के भी जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें