Advertisement
इस्कॉन मंदिर रोड से चार सट्टेबाज गिरफ्तार
सिलीगुड़ी : आइपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट को कुछ लोगों ने गंदा बना दिया है.हर वर्ष आइपीएल शुरु होते ही कुछ असमाजिक तत्व इसे अपनी कमाई का जरिया बना लेते हैं. इस दौरान जमकर सट्टेबाजी होती है और करोड़ो रूपये के वारे न्यारे होते हैं. प्रत्येक वर्ष आइपीएल में सट्टेबाजी को लेकर कई लोगों की गिरफ्तारी भी […]
सिलीगुड़ी : आइपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट को कुछ लोगों ने गंदा बना दिया है.हर वर्ष आइपीएल शुरु होते ही कुछ असमाजिक तत्व इसे अपनी कमाई का जरिया बना लेते हैं. इस दौरान जमकर सट्टेबाजी होती है और करोड़ो रूपये के वारे न्यारे होते हैं. प्रत्येक वर्ष आइपीएल में सट्टेबाजी को लेकर कई लोगों की गिरफ्तारी भी होती है. लेकिन फिर भी ये सट्टेबाज अपनी आदत से बाज नहीं आते.
शनिवार की रात को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन के भक्तिनगर थाना की पुलिस ने शहर के इस्कॉन रोड इलाके में ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश किया है.आरोपियों के पास से नगद रुपये समेत कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को भी जब्त किये गए हैं. कुल चार सट्टेबाजों की गिरफ्तारी हुयी है.
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात भक्तिनगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूत्रों से खबर पाकर सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर रोड इलाके में आइपीएल में सट्टा लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. इसी दौरान एक दुकान से सट्टा लगाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनका नाम जीवन सरकार,मोहन प्रसाद, श्यामल वर्मन तथा सुब्रत साहा बताया गया है.
आरोप है कि वे चारों पिछले कई दिनों से उस इलाके में सट्टेबाजी का गिरोह चला रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 22 हजार के आसपास नगद रुपये के साथ ही चार स्मार्ट फोन भी बरामद किये हैं. रविवार को उन आरोपियों को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने उन चारों को सात दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
भक्तिनगर थाना पुलिस सूत्रों से पता चला है कि वे चारों पिछले कई दिनों से उस इलाके में सट्टेबाजी गिरोह चला रहे थे. जिसके बाद कल रात पुलिस ने अभियान चलाकर चारों को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि शहर में इस वर्ष ये पहला मामला है. इसे लेकर पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा. पुलिस ने बताया कि इस मामले में और भी कई सट्टेबाजों को पुलिस तलाश रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement