गंगतोक : लंबे समय से सिक्किम की जनता रूमतेक मठ के 17वें करमापा उगेन थिन्ले दोर्जी का इंतजार कर रही है. चीन की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए अब सिक्किम में उनके प्रवेश के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है.
इसको लेकर सिक्किम की जनता और खासतौर पर प्रदेश के बौद्ध अनुयायियों में खुशी की लहर है. वहीं सिक्किम की सत्ताधारी पार्टी एसडीएफ ने केंद्र सरकार के इस कदम का स्वागत किया है. एसडीएफ की तरफ से प्रेस बयान जारी कर उपाध्यक्ष (प्रचार-प्रसार) दाउछो लेप्चा ने बताया कि सुरक्षा संबंधी कैबिनेट कमेटी ने करमापा के सिक्किम आगमन को मंजूरी दे दी है.