अग्निकांड के कारणों का पता नहीं चला
Advertisement
सिलीगुड़ी में आग से गोदाम जल कर खाक
अग्निकांड के कारणों का पता नहीं चला दमकल के साथ ही पुलिस भी जांच में जुटी मेयर ने भी मौके का लिया जायजा सिलीगुड़ी : एक गोदाम में आग लगने की घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई. शुक्रवार दोपहर यह घटना नगर निगम के 29 नंबर वार्ड स्थित दादाभाई क्लब संलग्न देशबंधु पाड़ा […]
दमकल के साथ ही पुलिस भी जांच में जुटी
मेयर ने भी मौके का लिया जायजा
सिलीगुड़ी : एक गोदाम में आग लगने की घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई. शुक्रवार दोपहर यह घटना नगर निगम के 29 नंबर वार्ड स्थित दादाभाई क्लब संलग्न देशबंधु पाड़ा इलाके में हुयी है. घटना के बाद सबसे पहले स्थानीय लोग ही आग बुझाने के काम में जुट गये. जिसके बाद घटना की सूचना सिलीगुड़ी थाना पुलिस को दी गयी. खबर मिलते ही सिलीगुड़ी थाना की पुलिस दमकल की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाने में जुट गई. काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
इलाके के लोगों ने बताया कि घर के गोदाम से काला धुंआ निकलते देखा. जिसके थोड़ी ही देर बाद वह धुंआ आग में बदल गया. देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी.सबसे पहले इलाके के लोगों ने ही आग को बुझाने की कोशिश की. परिस्थिति ज्यादा खराब होने पर पुलिस को सूचित किया गया. जिसके बाद पुलिस दमकल की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची व परिस्थिती को काबू में किया. जानकारी मिली है कि अग्निकांड की घटना के बाद थोड़ी देर के लिए देशबंधु पाड़ा के मुख्य सड़क को बंद कर दिया गया था. जिससे इलाके में जाम की भारी समस्या पैदा हो गई. बाद में पुलिस की मदद से इलाके को जाममुक्त किया गया.
दमकल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अग्निकांड में हुए नुकसान का पता लगाना अभी असंभव है. उनका अनुमान है की शार्ट सर्किट के कारण घटना घटी होगी. मामले की छानबीन चल रही है. इसबीच सूचना मिलते ही सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य भी मौके पर पहुंचे.उन्होंने राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement