सिलीगुड़ी: अपने पड़ोसी के घर टीवी देखना एक छोटी बच्ची को भारी पड़ गया. पड़ोसी ने उस बच्ची की अस्मत ही लूट ली.घटना सिलीगुड़ी के निकट एनजेपी की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एनजेपी पुलिस आउट पोस्ट के जनता नगर की रहने वाली वह आठ वर्षीय बच्ची पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के घर टीवी देखने गयी थी. वहीं उसके साथ दुष्कर्म की यह घटना घटी. आरोपी भी नाबालिग है. उसकी उम्र मात्र 14 वर्ष है.
घटना 30 अप्रैल के रात की है. आरोपी को आज सोमवार को गिरफ्तार कर जलपाईगुड़ी के जुबेनाइल कोर्ट में पेश किया गया. पीड़ित बच्ची उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भरती है. पुलिस के एडीसीपी सबरी राजकुमार के ने बताया कि इस मामले में घटना के कई रोज बाद एफआइआर दर्ज हुई है. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.