बंगाल ट्रेवल मार्ट-2018 के आयोजन को लगा ग्रहण
Advertisement
गड्ढे खोदने से बाघाजतीन पार्क की बिगड़ी सूरत
बंगाल ट्रेवल मार्ट-2018 के आयोजन को लगा ग्रहण पंडाल खड़ा करने के लिए मैदान में खोदे गये गड्ढे जानकारी मिलते ही नगर निगम ने अनुमति रद्द की आयोजकों की बढ़ी परेशानी, तृणमूल पार्षद से मदद की गुहार मंत्री के आग्रह पर मेयर ने मेला आयाजित करने की दी थी अनुमति सिलीगुड़ी : शुरू होने के […]
पंडाल खड़ा करने के लिए मैदान में खोदे गये गड्ढे
जानकारी मिलते ही नगर निगम ने अनुमति रद्द की
आयोजकों की बढ़ी परेशानी, तृणमूल पार्षद से मदद की गुहार
मंत्री के आग्रह पर मेयर ने मेला आयाजित करने की दी थी अनुमति
सिलीगुड़ी : शुरू होने के पहले ही बंगाल ट्रेवल मार्ट पर ग्रहण लग गया है. राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव के विशेष अनुरोध पर सिलीगुड़ी नगर निगम ने बाघाजतीन पार्क में इसके आयोजन की अनुमति दे दी. इस बार बंगाल ट्रेवल मार्ट मेला शहर के कॉलेज पाड़ा स्थित बाघाजतीन पार्क में आयोजित किया जा रहा है. आगामी 16 फरवरी को मेले का उद्घाटन होगा. मेले की तैयारी के लिए आज से मैदान में पंडाल बनाये जाने का काम शुरू हुआ. उसके बाद कहा यह जाने लगा कि बंगाल ट्रेवल मार्ट के आयोजन से बाघाजतीन पार्क मैदान को काफी नुकसान होगा. उसके बाद निगम ने मेले के आयोजिन की अनुमति दे दी है.
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी बंगाल ट्रेवल मार्ट-2018 का आयोजन किया जा रहा है. 16 फरवरी को इस मेले का उद्घाटन राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव करेगें. पहले इसका आयोजन उत्तरायण टाउनशीप या मैनाक टूरिस्ट लॉज में मुख्य रूप से होता था. इस बार विवाह लग्न की वजह से बुकिंग नहीं मिली. इसके बाद बंगाल ट्रेवल मार्ट कमिटी ने सिलीगुड़ी नगर निगम से बाघाजतीन पार्क में मेला आयोजित कराने की अनुमति मांगी. ट्रेवल मार्ट कमिटी से मिली जानकारी के अनुसार नवंबर महीने में आवेदन किया गया था. आवेदन पत्र में 6 से 18 फरवरी तक बाघाजतीन पार्क व 16 से 18 फरवरी तक रवींद्र मंच मांगा गया है.
निगम ने करीब 2 महीने बाद 2 फरवरी को बाघाजतीन पार्क व रवींद्र मंच देने की अनुमति दी. पार्क व रवींद्र मंच का किराया निगम ने 55 हजार रूपए निर्धारित किया है. इसके अतिरिक्त 15 हजार रूपए जमानत राशि के रूप में जमा करायी गयी है. अनुमति मिलने के बाद 6 फरवरी से बाघाजतीन पार्क में पंडाल बनाने का कार्य शुरू किया गया. पंडाल खड़ा करने के लिए मैदान में कुल 35 गड्ढे खोदे गये ंहै. जिसमें बांस गाड़ा गया है. बाघाजतीन पार्क में गड्ढा खोदे जाने पर विवाद खड़ा हो गया है. गड्ढा खोदे जाने की खबर मिलते ही निगम ने अनुमति वापस ले ली. आयोजकों को भी इसकी जानकारी दे दी गयी. इसके बाद बंगाल ट्रेवल मार्ट प्रबंधन में खलबली मच गयी. हांलाकि निगम द्वारा जारी अनुमति पत्र में पंडाल खड़ा करने के लिए खड्ढ़ा खोदने की बात कही गयी है.
उल्लेखनीय है कि करोड़ो रूपए खर्च कर उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय ने शहर के बीच स्थित बाघाजतीन पार्क को सजाया था. पार्क में घास, लाईट, चारों तरफ से ग्रील का घेरा, बैठने की व्यवस्था, म्यूजिक सिस्टम आदि लगाकर तत्कालीन उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने बाघाजतीन पार्क को सिलीगुड़ी नगर निगम को सौंप दिया था. इसके बाद से इस मैदान में राजनीतिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम ही अधिकांशत: आयोजित हुए हैं. इस मैदान में वर्षों से दुर्गा पूजा होता आ रहा है. इस बार दुर्गा पूजा कमिटी ने मैदान में बिना गढ्ढ़ा खोदे ही पूजा मंडप तैयार कराया था. बाघाजतीन पार्क की देखरेख में निगम पर लापरवाही का आरोप लगाकर मंत्री गौतम देव के नेतृत्व में निगम के विरोधी दल तृणमूल कांग्रेस ने आंदोलन भी किया था.
सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा जारी अनुमति पत्र के 5 नंबर दिशा निर्देश में साफ लिखा हुआ है कि पंडाल खड़ा करने के अलावा अन्य किसी भी कार्य के लिए मैदान में गड्ढा खोदने की अनुमति नहीं दी जायेगी. अनुमति रद्द करने की खबर मिलते ही बंगाल ट्रेवल मार्ट के लोग निगम के विरोधी दल नेता रंजन सरकार से मिलने पहुंचे. रंजन सरकार ने मैदान में गड्ढा खोदने पर नाराजगी जाहिर की. इस विषय को लेकर रंजन सरकार सहित अन्य तृणमूल पार्षदों ने मेयर से मुलाकात कर समाधान की मांग की. रंजन सरकार ने बताया कि गड्ढा तो खोद दिया गया है. अब इसके मरम्मती पर विचार करना होगा.
क्या कहना है मेयर का
अपनी सफाई पेश करते हुए सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाल ट्रेवल मार्ट के लिए बाघाजतीन पार्क देने की मंशा नहीं थी. लेकिन बाद में मंत्री गौतम देव के विशेष आग्रह पर अनुमति दी गयी. गड्ढा खोदने की जानकारी मिलते ही ट्रेवल मार्ट प्रबंधन को कार्य स्थगित करने का निर्देश जारी किया गया. अनुमति भी रद्द कर दी गयी है. विरोधी दल तृणमूल कांग्रेस ने भी मैदान खोदने का विरोध किया है.इधर, लेकिन मेले के आयोजन के लिए अनुमति देने की भी दरख्वास्त की है.
क्या कहते हैं आयोजक
बंगाल ट्रेवल मार्ट कमिटी के संयोजक व इस्टर्न हिमालया ट्रेवल एंड टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष देवाशीष मैत्र ने बताया कि पंडाल खड़ा करने के लिए गड्ढा खोदने की अनुमति निगम ने ही दी है. काफी विवाह लग्न होने की वजह से अन्यत्र जगह न मिलने पर बाघाजतीन पार्क में मेला लगाने की अनुमति निगम से मांगी गयी थी. यदि निगम गड्ढ़ा खोदने की अनुमति नहीं देती तो पंडाल खड़ा करने के लिए दूसरी तरकीब पर विचार होता. पंडाल को खड़ा करने के लिए 70 से अधिक बांस को मिट्टी के अंदर गाड़ने की आवश्यकता थी. फिर भी हम लोगों ने सिर्फ 35 बांस ही मिट्टी में गाड़े हैं. श्री मैत्र ने कहा कि इसके बाद भी हम मैदान की मरम्मती के लिए तैयार हैं. ट्रेवल मार्ट समापन होने के बाद मरम्मती करा कर मैदान को वापस उसी रूप में लौटाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. सिलीगुड़ी नगर निगम चाहे तो जमानत राशि से मैदान की मरम्मत करा ले. मैदान को वापस उसी अवस्था में लौटाने के लिए हम हर संभव सहायता करने को तैयार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement