राज्य हेरिटेज कमीशन के साथ बैठक के बाद तत्पर हुआ जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन
Advertisement
हेरिटेज संपत्तियों की सूची जल्द बनायी जायेगी
राज्य हेरिटेज कमीशन के साथ बैठक के बाद तत्पर हुआ जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन हेरिटेज मैप भी बनाया जायेगा जलपाईगुड़ी : राज्य हेरिटेज कमीशन के साथ बैठक के बाद बैकुंठपुर राजबाड़ी सहित संभावित हेरिटेज संपत्तियों को सूचीबद्ध करने की तत्परता शुरू की गयी है. उल्लेखनीय है कि गत 6 जनवरी को जलपाईगुड़ी सर्किट हाउस में राज्य […]
हेरिटेज मैप भी बनाया जायेगा
जलपाईगुड़ी : राज्य हेरिटेज कमीशन के साथ बैठक के बाद बैकुंठपुर राजबाड़ी सहित संभावित हेरिटेज संपत्तियों को सूचीबद्ध करने की तत्परता शुरू की गयी है. उल्लेखनीय है कि गत 6 जनवरी को जलपाईगुड़ी सर्किट हाउस में राज्य हेरिटेज कमीशन के साथ जलपाईगुड़ी नगरपालिका, जिला प्रशासन, भूमि एवं भूमि सुधार विभाग की विभिन्न हेरिटेज संपत्तियों को लेकर बैठक हुई थी. बैठक में प्रशासन की ओर से जलपाईगुड़ी नगरपालिका क्षेत्र की संभावित हेरिटेज सूची तैयार करने के लिए जलपाईगुड़ी नगरपालिका को ब्लॉक भूमि एवं भूमि सुधार विभाग के साथ तालमेल रखकर काम करने की अपील की गयी.
इस बैठक के बाद ही बैकुंठपुर राजबाड़ी सहित अन्य संभावित हेरिटेज संपत्ति को सूचीबद्ध करने के लिए तत्परता शुरू हुई. इसे लेकर जलपाईगुड़ी नगरपालिका राजबाड़ी सहित अन्य सरकारी व निजी संपत्तियों को हेरिटेज की सूची में शामिल करने के लिए राजबाड़ी के लोगों व ब्लॉक भूमि विभाग के साथ जल्द बातचीत करेगी. इसे लेकर एक हेरिटेज मैप तैयार किया जायेगा. इस मिशन को एक संयुक्त समीक्षक दल सहयोग करेगा. इस संबंध में जिला प्रशासन के अतिरिक्त जिलाधिकारी ने पत्र लिखकर जलपाईगुड़ी नगरपालिका को अवगत कराया है.
जलपाईगुड़ी नगरपालिका के चेयरमैन मोहन बोस ने बताया कि ब्लॉक भूमि विभाग के साथ राजबाड़ी सहित कई संभावित हेरिटेज संपत्तियों को लेकर जल्द काम शुरू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement