दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना पुलिस एवं अंडाल आरपीएफ ने माया बाजार इलाके से चर्चित उमेश कुशवाहा को गिरफ्तार किया. उसे दुर्गापुर अदालत में पेश किया गया. एसीजेएम कोर्ट ने उसकी जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इससे पहले माया बाजार इलाके से श्रवण चौधरी को पुलिस ने गांजा के साथ गिरफ्तार किया था. उमेश के लोहा कांटा से रेलवे से चुराया गया लोहा भी बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार उमेश के नेतृत्व में सिंडिकेट का गठन किया गया है
जो मायाबाजार रेल लाइन के आसपास इलाकोंमें ा अवैध लोहा का कारोबार धड़ल्ले से कर रहा है. पुलिस ने शेख नदीम को पहले ही गिरफ्तार किया था. दो महीने पहले पुलिस ने माया बाजार इलाके से श्रवण चौधरी को गांजा समेत गिरफ्तार किया था. अपने इलाके में उसकी काफी दबंगता थी. श्रवण की गिरफ्तारी के बाद उमेश ने मौके का फायदा उठाया. आरोप है कि वह मायाबाजार, अंगदपुर, रातुरिया एवं अर्जुनपुर सहित आसपास के विभिन्न सरकारी व निजी कारखानों से चोरी हुआ लोहा खरीद कर पानागढ़ एवं कोलकाता में खपाया करता था.