10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मयनागुड़ी : मुकुल राय के पहुंचने से पहले झड़प

भाजपा और तृणमूल समर्थकों में हुई भिड़ंत तीन गंभीर, वाहनों में की गयी तोड़फोड़, तनाव मयनागुड़ी : शनिवार को मयनागुड़ी प्रखंड अंतर्गत जोड़पाकरी में भाजपा की जनजागरण सभा आयोजित थी. इसी सभा में तृणमूल कांग्रेस के जलपाईगुड़ी जिला महासचिव शिव शंकर दत्त भाजपा की सदस्यता लेने वाले थे. अपने नेता के पाला बदल से तृणमूल […]

भाजपा और तृणमूल समर्थकों में हुई भिड़ंत

तीन गंभीर, वाहनों में की गयी तोड़फोड़, तनाव
मयनागुड़ी : शनिवार को मयनागुड़ी प्रखंड अंतर्गत जोड़पाकरी में भाजपा की जनजागरण सभा आयोजित थी. इसी सभा में तृणमूल कांग्रेस के जलपाईगुड़ी जिला महासचिव शिव शंकर दत्त भाजपा की सदस्यता लेने वाले थे. अपने नेता के पाला बदल से तृणमूल कांग्रेस में नाराजगी थी. आरोप है कि इसी नाराजगी के चलते तृणमूल कार्यकर्ता कार्यक्रम से ठीक पहले लाठी-डंडा लेकर भाजपा समर्थकों पर पिल पड़े. इस दौरान भाजपाइयों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
इस झड़प में दोनों पक्षों के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. एक वाहन में भी तोड़फोड़ की गयी है. जानकारी मिलने पर मयनागुड़ी थाना के आइसी तौहिद अनवर के नेतृत्व में पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर हालात नियंत्रित किया.
भाजपा समर्थकों का आरोप है कि उनकी जनजागरण सभा में आनेवाले समर्थकों को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता रोक रहे थे. इसका प्रतिवाद करने पर मारपीट हो गयी. उन्होंने कहा कि सभा में तृणमूल के जलपाईगुड़ी जिला महासचिव शिव शंकर दत्त भाजपा में शामिल होने की घोषणा करने वाले थे. यह बात तृणमूल के लोगों को बरदाश्त नहीं हुई और उन्होंने हमला कर दिया. वहीं युवा तृणमूल के मयनागुड़ी दो नंबर ब्लॉक अध्यक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के समर्थकों ने ही लाठी-सोटा लेकर अचानक तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया. हमले में कई तृणमूल कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यहां तक कि उनकी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें