10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल संकट के लिए पीएचइ जिम्मेदार : कृष्ण

कहा : जलापूर्ति का काम पूरी तरह नगरपालिका को मिले कर्सियांग : विगत कई दिनों से कर्सियांग नगरपालिका क्षेत्र में हो रही पानी की समस्या को लेकर कर्सियांग नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण लिम्बू का ध्यानाकर्षण किया गया. इस पर श्री लिम्बू ने कहा कि पूर्ण अधिकार के अभाव में नगरपालिका की ओर से पानी की उचित […]

कहा : जलापूर्ति का काम पूरी तरह नगरपालिका को मिले

कर्सियांग : विगत कई दिनों से कर्सियांग नगरपालिका क्षेत्र में हो रही पानी की समस्या को लेकर कर्सियांग नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण लिम्बू का ध्यानाकर्षण किया गया. इस पर श्री लिम्बू ने कहा कि पूर्ण अधिकार के अभाव में नगरपालिका की ओर से पानी की उचित व्यवस्था नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि पीएचइ विभाग की जिम्मेवारी पानी टंकी तक पानी हुंचाना है. नगरपालिका का कार्य सिर्फ पानी का वितरण है. श्री लिम्बू ने कहा कि पीएचइ विभाग व नगरपालिका के बीच खींचतान के कारण समस्या का समाधान करने में दिक्कतें आना स्वाभाविक है. यदि पीएचइ विभाग की जगह जल आपूर्ति की पूरी जिम्मेदारी नगरपालिका को मिल जाये, हम समस्या समाधान में सक्षम होंगे. अभी हम मजबूर हैं. यदि पीएचइ विभाग की ओर से टंकी तक पानी नहीं पहुंचाया जाये, तो नगरपालिका जलापूर्ति कहां से करेगी?
उन्होंने कहा कि इन सबके बावजूद नगरपालिका की ओर से नगरवासियों को उचित पानी आपूर्ति करने के लिए आवश्यक पहल की जा रही है. नगरवासियों तक विशेषकर सूखे सीजन में पानी पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से दो ट्रक उपलब्ध कराये जा रहे हैं.
इसके अलावा कचरा फेंकने के लिए दो पिकअप वाहन व सीवेज टैंक की सफाई करने के लिए एक वाहन यथाशीघ्र सरकार की ओर से आ रहा है. उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर पांच नये वाहन सरकार की ओर से नगरपालिका को देने की बात है. इन वाहनों के आने से नगरपालिका को कार्य करने में काफी सुविधा होगी.
गौरतलब है,वर्तमान में कर्सियांग नगरपालिका के विविध इलाकों में पानी की किल्लत बरकरार है. आवश्यकता अनुरूप लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. फलस्वरूप नगरपालिका क्षेत्र के अधिकतर लोगों को पानी को लेकर विकट समस्या होने की शिकायत लगातार सुनने को मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें