22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने बंद कराया सड़क निर्माण

मयनागुड़ी : निम्नस्तरीय निर्माण कार्य का आरोप लगाकर स्थानीय ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की सड़क का काम रूकवा दिया. रविवार को यह घटना माल ब्लॉक के मौलानी ग्राम पंचायत अंतर्गत हरिसेवा इलाके में घटी है. हालांकि निर्माण कार्य के ठेकेदार ने निम्नस्तरीय काम के आरोप से इंकार किया है. वहीं जिला परिषद की […]

मयनागुड़ी : निम्नस्तरीय निर्माण कार्य का आरोप लगाकर स्थानीय ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की सड़क का काम रूकवा दिया. रविवार को यह घटना माल ब्लॉक के मौलानी ग्राम पंचायत अंतर्गत हरिसेवा इलाके में घटी है. हालांकि निर्माण कार्य के ठेकेदार ने निम्नस्तरीय काम के आरोप से इंकार किया है. वहीं जिला परिषद की सभाधिपति नूरजहां बेगम ने मामले की पड़ताल कर आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिया.

उल्लेखनीय है कि कई महीने पहले ग्रामीणों की मांग पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत पक्की सड़क का निर्माण शुरू किया गया. दो किलोमीटर 50 मीटर तक की सड़क निर्माण के लिए करीब 86 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. विगत 20 नवंबर से सड़क पर पिच बिछाने का काम शुरू किया गया.
स्थानीय निवासी समादुल हक, नूर जमान हसन, अब्दुल खज्जाक का आरोप है कि कई बार ठेकेदार एजेंसी को काम की गुणवत्ता के बारे में आगाह किया गया. लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. इसीलिए बाध्य होकर आज स्थानीय निवासियों ने काम बंद करा दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जहां-जहां पिच देकर पत्थरों की ढ़लाई की जा रही है वहां हाथ लगाने से ही वे निकल जा रहे हैं. उस पर वाहनों का परिचालन होने से सड़क क्षतिग्रस्त हो जायेगी. उधर, ठेकेदार एजेंसी के पक्ष से विश्वजीत विश्वास ने आरोपों से इंकार करते हुए बताया कि सड़क निर्माण के बाद वहां 72 घंटे तक वाहनों का परिचालन बंद रखा जाता है.
जबकि ग्रामीणों ने उसके पहले ही सड़क पर वाहन चलाना शुरू कर दिया है. इसके चलते समस्या हो रही है. उन्होंने कहा कि सड़क का पूरी तरह से आकलन करने के बाद ही उसका हस्तांतरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें