जलपाईगुड़ी: भाजपा यदि राज्य की सत्ता में आई तो वह पुलिस की मनमानी नहीं चलने देगी. इसके अलावा पुलिस की वर्दी का रंग भी बदल दिया जायेगा. गुरुवार को जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड कार्यालय में जिला भाजपा नेता ने यह बात कही. वह भाजपा द्वारा आयोजित विरोध सभा को संबोधित कर रहे थे. विरोध सभा में मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए जिला महासचिव बापी गोस्वामी उनको बेहद असफल बताया. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर विवादित टिप्पणी भी की.
उन्होंने राज्य सरकार पर अपने कार्यकाल में भाई-भतीजावाद, निरंकुशता और तुष्टीकरण का आरोप मढ़ते हुए कहा कि राज्य पुलिस आम जनता का उत्पीड़न कर रही है. विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले दर्ज किये जा रहे हैं. बापी गोस्वामी ने जिला पुलिस को मनमानी से बाज आने के लिये कहा. उन्होंने यह भी कहा कि धर्म के नाम पर लोगों से भेदभाव किया जा रहा है.
एक खास धर्म के प्रति तुष्टीकरण का व्यवहार किया जा रहा है. भाजपा सत्ता में आई तो पुलिस की मनमानी होगी. विरोध सभा में बापी गोस्वामी के अलावा पार्टी के उत्तर बंगाल इकाई के सहायक सगंठक दीपेन प्रामाणिक, जिलाध्यक्ष देवाशीष चक्रवर्ती, जिला युवा मोर्चा के सभापति श्याम प्रसाद मुख्य रुप से उपस्थित रहे.