20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीरपाड़ा : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान जोरों पर

बीरपाड़ा. मंगलवार रात लंकापाड़ा बाजार हाई स्कूल में 53वीं बटालियन एसएसबी एवं कोलकाता के गीत एवं नाटक डिवीजन की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें एसएसबी के एसिस्टेंट कमाण्डेन्ट संजय कुमार, लंकापाड़ा इंस्पेक्टर, 53वें बटालियन के एलबी छेत्री के साथ समाजसेवी जोहान गुरूंग आदि उपस्थिति […]

बीरपाड़ा. मंगलवार रात लंकापाड़ा बाजार हाई स्कूल में 53वीं बटालियन एसएसबी एवं कोलकाता के गीत एवं नाटक डिवीजन की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें एसएसबी के एसिस्टेंट कमाण्डेन्ट संजय कुमार, लंकापाड़ा इंस्पेक्टर, 53वें बटालियन के एलबी छेत्री के साथ समाजसेवी जोहान गुरूंग आदि उपस्थिति थे. कार्यक्रम में विशेष रूप से लड़कियों को भी लड़कों के समान पढ़ाई के अवसर प्रदान करने के संबंध में गीत एवं नाटक के माध्यम से जनचेतना जगाई गई.

एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि इस मौके पर सभी लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प दिलाया गया. इधर,मालबाजार से हमारे संवाददाता के अनुसार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर लेकर एसएसबी 46 नंबर बटालियन के जवानों की ओर से भी पिछड़े पहाड़ी इलाके में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया.

कालिम्पोंग जिले के जलढाका थाना क्षेत्र के तोते, पेरंग, नरलांग तीन स्थानों में अगल से 26, 27 व 28 नवंबर को तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्थानीय बच्चों को लेकर नृत्य, संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महिला शिक्षा व बच्चों को स्कूल की तरफ मोड़ने को लेकर चर्चा की गई.


चर्चा में एसएसबी के कमांडेंट नीरज जोशी, स्वयंसेवी संस्था स्टेप के सदस्य व कोलकाता के स्वयंसेवी संगठन के सदस्य शामिल थे. जयगांव में भी एसएसबी 53 नंबर बटालियन की ओर से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अलावा रांगामाटी में मेडिकल सिविक एक्शन प्रोग्राम के लिए कैंप लगाय गया जहां 170 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर एक रैली भी निकाली गई. इस अवसर पर मेडिकल कमांडेन्ट डॉ. प्रियदर्शी,शशि शेखर सिंह,डुआर्स टी गार्डन के मैनेजर बिपिन मेहता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इसके अलावा स्कूली बच्चे व ग्रामीण भी उपस्थित थे. पाना फॉरेस्ट प्राइमरी स्कूल में भी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें