एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि इस मौके पर सभी लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प दिलाया गया. इधर,मालबाजार से हमारे संवाददाता के अनुसार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर लेकर एसएसबी 46 नंबर बटालियन के जवानों की ओर से भी पिछड़े पहाड़ी इलाके में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया.
कालिम्पोंग जिले के जलढाका थाना क्षेत्र के तोते, पेरंग, नरलांग तीन स्थानों में अगल से 26, 27 व 28 नवंबर को तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्थानीय बच्चों को लेकर नृत्य, संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महिला शिक्षा व बच्चों को स्कूल की तरफ मोड़ने को लेकर चर्चा की गई.
चर्चा में एसएसबी के कमांडेंट नीरज जोशी, स्वयंसेवी संस्था स्टेप के सदस्य व कोलकाता के स्वयंसेवी संगठन के सदस्य शामिल थे. जयगांव में भी एसएसबी 53 नंबर बटालियन की ओर से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अलावा रांगामाटी में मेडिकल सिविक एक्शन प्रोग्राम के लिए कैंप लगाय गया जहां 170 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर एक रैली भी निकाली गई. इस अवसर पर मेडिकल कमांडेन्ट डॉ. प्रियदर्शी,शशि शेखर सिंह,डुआर्स टी गार्डन के मैनेजर बिपिन मेहता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इसके अलावा स्कूली बच्चे व ग्रामीण भी उपस्थित थे. पाना फॉरेस्ट प्राइमरी स्कूल में भी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.