8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागराकाटा : डेंगू पर लगाम के लिए प्रशासन उतरा मैदान में

नागराकाटा/ चामुर्ची: डुआर्स में अनजान बुखार और डेंगू के बढ़ते प्रकोप की खबरों के लगातार प्रकाशन का असर अब जमीन पर दिखने लगा है. लुकसान बाजार छठ घाट के रास्ते के डंपिंग ग्राउंड में बदलने की खबर सबसे पहले ‘प्रभात खबर’ ने प्रकाशित की थी. इस खबर के बाद ब्लॉक प्रशासन हरकत में आया और […]

नागराकाटा/ चामुर्ची: डुआर्स में अनजान बुखार और डेंगू के बढ़ते प्रकोप की खबरों के लगातार प्रकाशन का असर अब जमीन पर दिखने लगा है. लुकसान बाजार छठ घाट के रास्ते के डंपिंग ग्राउंड में बदलने की खबर सबसे पहले ‘प्रभात खबर’ ने प्रकाशित की थी. इस खबर के बाद ब्लॉक प्रशासन हरकत में आया और छठ घाट रास्ते की साफ-सफाई शुरू कर दी गयी है. इधर, चामुर्ची इलाके में भी सफाई और मच्छर उन्मूलन अभियान जारी है.


नागराकाटा के प्रखंड अधिकारी सांगे पेमा भूटिया ने बताया जब मुझे इस बाद का पता चला तो मैने तुरंत लुकसान ग्राम पंचायत प्रधान के साथ बैठक कर छठ घाट और आसपास के इलाके की सफाई का निर्देश दिया. यह काम शुरू भी हो गया है. वर्तमान में डेंगू का प्रकोप है इसलिए साफ- सफाई में ब्लॉक प्रशासन कोई कमी नहीं छोड़ेगा.
लुकसान ग्राम अंचल प्रधान अमर तिर्की ने बताया कि बुधवार से छठ घाट की सफाई शुरू हो गयी है. इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए लुकसान बाजार निवासियों के साथ बैठक की गयी है. लुकसान बाजार छट पूजा कमिटी के सभापति संतोष साह, सचिव नेपाल साह, विकास गुप्ता, लुकसान बिहारी सेवा समिति समाज सचिव माहबीर प्रसाद और मिंटू गोस्वामी ने कहा प्रभात खबर में खबर प्रकाशन के बाद सभी की आंखें खुली हैं. इसके लिए वह अधिकारियों के साथ अखबार को विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहते हैं.

चामुर्ची से मिली खबर के अनुसार, बुधवार को बानरहाट इलाके में डीडीटी का छिड़काव किया गया. बानरहाट पंचायत के प्रधान धनबहादुर छेत्री ने बताया कि पंचायत कार्यालय ने प्रत्येक वार्ड को चूना आदि का छिड़काव करने के लिए 2500 रुपये दिये हैं. इसी तरह चामुर्ची बाजार इलाके में भी फॉगिंग, स्प्रे और डीडीटी छिड़काव जारी है. बाजार के 12 और 13 नंबर वार्ड में नाले जाम होने के कारण काफी कीचड़ और गंदगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें