Advertisement
हैपी बर्थ डे : महानगर में बिग बी के शुभचिंतकों ने मनाया उनका जन्मदिन, बिग बी मंदिर में अमिताभ चालीसा पाठ
कोलकाता. कोलकाता में अमिताभ बच्चन के दुनिया के इकलौते मंदिर में उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. अमिताभ चालीसा पढ़ा गया. आरती उतारी गयी. इस मौके पर अमिताभ के एक डुप्लीकेट भी मौजूद रहे. यह मंदिर कोलकाता के श्रीधर रोड पर है. जहां 11 अक्टूबर को बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. सुबह होते ही […]
कोलकाता. कोलकाता में अमिताभ बच्चन के दुनिया के इकलौते मंदिर में उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. अमिताभ चालीसा पढ़ा गया. आरती उतारी गयी. इस मौके पर अमिताभ के एक डुप्लीकेट भी मौजूद रहे.
यह मंदिर कोलकाता के श्रीधर रोड पर है. जहां 11 अक्टूबर को बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. सुबह होते ही यहां अमिताभ आरती शुरू हुई. आरती के दौरान नौ पन्ने के अमिताभ चालीसा को ऊंची आवाज में पढ़ा गया. अमिताभ के बर्थ-डे के मौके पर मंदिर में खास तैयारियां थीं.
कोलकाता के अमिताभ बच्चन फैंस क्लब के लोग खास टीशर्ट में थे. आरती के मौके पर अमिताभ की तस्वीर और मूर्ति की आराधना की गयी. साथ ही मंदिर में रखे सुपर स्टार के जूते और फिल्मों में पहने उनके कोट की आराधना की गयी. जरूरतमंद बच्चों को खाना बांटा गया और बच्चों के लिए एक ड्राइंग प्रतियोगिता भी हुई.
सुबह निकली रथ यात्रा
सुबह मंदिर के आसपास अमिताभ के प्रशंसकों ने एक तीर्थ रथ यात्रा भी निकाली.
16 साल पहले बना मंदिर
इस मंदिर को वर्ष 2001 में अमिताभ बच्चन के प्रशंसक संजय पाटोदिया ने बनवाया था. फिर समय के साथ इसमें बहुत सी चीजें जुड़ती गईं. मंदिर दो कमरों में बना है. यहां रखा गया जूता बच्चन ने फिल्म अग्निपथ में पहना था. मंदिर में वह जिस कुर्सी पर विराजमान हैं, उसका इस्तेमाल फिल्म अक्स में किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement