बालुरघाट : बालुरघाट लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार विश्वप्रिय रायचौधरी ने आज हिली सीमा पर चुनाव प्रचार किया. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने हिली थाना क्षेत्र की जामालपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत गयेशपुर, मथुरपुर व सिदाई सीमावर्ती इलाके में जाकर वहां के लोगों से बातचीत की व उनकी शिकायत सुनी.
उनसे मिलने के लिए गयेशपुर इलाके में कंटीले तार के घेरे के उस पार के लोगों ने भीड़ जमा दी. उन्होंने उस पार के लोगों की भी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना. उन्होंने आश्वासन दिया कि चुनाव में अगर उनकी जीत होती है, तो वह उनकी समस्याओं का समाधान कर देंगे.