20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द सुनवाई नहीं होने पर होगा बड़ा आंदोलन

जलपाईगुड़ी. विकलांगों की समस्या जल्द हल नहीं की गई तो जलपाईगुड़ी जिले के विकलांग बड़े आंदोलन पर उतरेंगे. रविवार को जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के पातकाटा में पश्चिम बंग राज्य प्रतिबंधी सम्मिलनी का जिला कमेटी का एक सम्मेलन हुआ. संगठन के प्रवक्ता रमेश चंद्र राय ने बताया कि विकलांग लोगों की समस्याओं को लेकर हमलोग जिले […]

जलपाईगुड़ी. विकलांगों की समस्या जल्द हल नहीं की गई तो जलपाईगुड़ी जिले के विकलांग बड़े आंदोलन पर उतरेंगे. रविवार को जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के पातकाटा में पश्चिम बंग राज्य प्रतिबंधी सम्मिलनी का जिला कमेटी का एक सम्मेलन हुआ.

संगठन के प्रवक्ता रमेश चंद्र राय ने बताया कि विकलांग लोगों की समस्याओं को लेकर हमलोग जिले के विभिन्न हिस्सों से यहां जमा हुए हैं. सरकारी परिसेवाओं के तहत विकलांगों को घर, पेयजल, बिजली, शौचालय और नियमित भत्ता उपलब्ध कराना होगा. उन्होंने कहा कि बस चाहे सरकारी हो या गैर सरकारी कोई हमें बैठाना नहीं चाहता.

इन समस्याओं के निवारण के लिए हमलोग जिला प्रशासन का दरवाजा खटखटा चुके हैं. अगर हमारी मांगों पर जल्द सुनवाई न हुई तो हमलोग बड़े आंदोलन पर उतरने को मजबूर होंगे. सम्मेलन में जिले के विभिन्न इलाकों से 500 से अधिक विकलांग लोग शामिल हुए. इसमें संगठन के जिला सचिव रंजीत राय, जयदीप चक्रवर्ती आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें