23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबी का विरोध करने पर विकलांग की हत्या

गिरफ्तार हुए आरोपी दंपती बेटा फरार ग्रामीणों व परिजनों ने की सख्त सजा की मांग बालूरघाट : शराब पीकर इलाके के लोगों से गाली-गलौज का विरोध करने पर एक विकलांग व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. हत्या के तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृत व्यक्ति का नाम गणेश दास […]

गिरफ्तार हुए आरोपी दंपती बेटा फरार
ग्रामीणों व परिजनों ने की सख्त सजा की मांग
बालूरघाट : शराब पीकर इलाके के लोगों से गाली-गलौज का विरोध करने पर एक विकलांग व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. हत्या के तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृत व्यक्ति का नाम गणेश दास है. गणेश पर हमला गत सोमवार को हुआ था. घायल अवस्था में उसकी मौत गुरुवार को कोलकाता के अस्पताल में हुई. शुक्रवार को उसका शव हिली लाया गया.
जानकारी के मुताबिक, हिली थाने का बिनशिरा निवासी तापस विश्व कर्मकार शराब पीकर इलाके में गाली-गलौज कर रहा था. स्थानीय निवासी गणेश दास ने घटना का विरोध किया. शराब के नशे में तापस ने गणेश दास को जान से मार डालने की धमकी दी. इसके बाद उस समय के लिए मामला शांत हो गया था.
लेकिन उसी दिन शाम को तापस के पिता सुनील विश्व कर्मकार व मां शिउली विश्व कर्मकार ने गणेश दास पर जानलेवा हमला कर दिया. बांस से उसका सिर फोड़ दिया गया. गणेश के चिल्लाने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. तब तक तापस व उसके माता-पिता वहां से भाग गये.
गंभीर हालत में गणेश को बालूरघाट अस्पताल ले जाने पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे कोलकाता के चित्तरंजन अस्पताल में रेफर किया गया. कोलकाता में गुरुवार तड़के गणेश की मौत हो गयी. शुक्रवार तड़के उसका शव हिली लाया गया.
गणेश का शव देखते ही स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. मृत गणेश दास की पत्नी शिखा दास ने उनके पति के हत्यारोपियों को उचित सजा देने की मांग की है. हिली थाना पुलिस के अनुसार, वारदात के दिन ही शिकायत के आधार पर कर्मकार दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया था. उनके बेटे तापस को तलाशा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें