सोमवर को इन सभी स्थानों पर अनशन खत्म हो गया है. दार्जिलिंग में गोजमुमो विधायक अमर सिंह राई ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया. कालिम्पोंग, कर्सियांग तथा मिरिक में भी अनशन खत्म कर दिया गया है. गोजमुमो सुप्रीमो विमल गुरुंग का कहना है कि गोरखालैंड मूवमेंट को-ऑर्डिनेशन कमेटी (जीएमसीसी) ने जब राजनाथ सिंह के साथ बैठक की थी, तो उन्होंने बेमियादी बंद खत्म करने सहित युवा मोरचा से आमरण अनशन खत्म करने की भी अपील की थी. गृहमंत्री के इसी अपील का सम्मान किया गया है. उनकी अपील पर ही आमरण अनशन खत्म कर दिया गया है.
हालांकि वह लोग अलग गोरखालैंड की मांग से पीछे नहीं हटे हैं. श्री गुरुंग ने कहा कि दार्जिलिंग, डुवार्स तथा तराई को मिला अलग गोरखालैंड राज्य का सपना जरूर साकार होगा. इसके साथ ही उन्होंने पहाड़ पर बेमियादी बंद जारी रखने की भी घोषणा की है. हालांकि 15 अगस्त के दिन एक तरह से बंद में थोड़ी ढील दी जा रही है.
गोजमुमो ने इसे बंद में ढील देने की बात से इनकार किया है. गोजमुमो की ओर से सिर्फ इतना कहा गया है कि 15 अगस्त को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक बंद के समर्थन में गोजमुमो समर्थक पिकेटिंग नहीं करेंगे. गोजमुमो नेता विनय तामांग ने बताया है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है. इसी को ध्यान में रखते हुए गोजमुमो समर्थक कल शाम छह बजे तक कहीं भी पिकेटिंग नहीं करेंगे.इसबीच,आमरण अनशन खत्म होने के बाद सभी अनशनकारियों को अस्पताल ले जाया गया है.