पानी पूरी तरह उतर जाने के बाद ही नुकसान का अनुमान लगाया जा सकता है. केंद्र सरकार ने असम और गुजरात को तो बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए बड़ी राशि देने का एलान कर दिया है, पर बंगाल के लिए मोदी सरकार के खजाने में शायद कुछ नहीं है. मुख्यमंत्री ने केंद्र की राजग सरकार असहयोग करने का आरोप लगाया.
Advertisement
बाढ़ से भारी तबाही, केंद्र नहीं कर रहा मदद:सीएम
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि राज्य में बाढ़ से बड़े पैमाने पर तबाही हुई है, लेकिन केंद्र सरकार जरूरी मदद नहीं पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि बाढ़ से करोड़ों की फसल बरबाद हो गयी है. बड़ी संख्या में रास्ते, पुल आदि नष्ट हुए हैं. कई इलाकों में अभी भी बाढ़ […]
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि राज्य में बाढ़ से बड़े पैमाने पर तबाही हुई है, लेकिन केंद्र सरकार जरूरी मदद नहीं पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि बाढ़ से करोड़ों की फसल बरबाद हो गयी है. बड़ी संख्या में रास्ते, पुल आदि नष्ट हुए हैं. कई इलाकों में अभी भी बाढ़ का पानी जमा हुआ है.
राज्य सचिवालय नवान्न में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा बताया कि फिलहाल मुख्य सचिव दिल्ली में हैं. उनके आने के बाद जल्द ही केंद्र को पत्र लिख कर आर्थिक सहायता की मांग की जायेगी. पत्र में बाढ़ से हुए नुकसान का पूरा ब्योरा भी राज्य सरकार की आेर से दिया जायेगा.
गौरतलब है कि बाढ़ से राज्य के 14 जिलों के 106 ब्लॉक के 27 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. बाढ़ से मरने वालों की संख्या 50 से अधिक हो चुकी है. वहीं चार लाख हेक्टेयर से अधिक जमीन पर लगी फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है. बारिश थमने के बाद बाढ़ की स्थिति में काफी हद तक सुधारा आया है, पर अभी भी काफी संख्या में लोग राहत शिविरों में पनाह लिये हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement