9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखालैंड: खाद्य सामग्री लदी गाड़ी और वन बंगलो फूंका

दार्जिलिंग: साग-सब्जी और अन्य खाद्य सामग्री लेकर सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग आ रही एक टाटा सूमो गाड़ी को बुधवार को दार्जिलिंग रेलवे स्टेशन के पास जला दिया गया. हमले में किसका हाथ है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस बारे में पूछे जाने पर दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि एक निजी […]

दार्जिलिंग: साग-सब्जी और अन्य खाद्य सामग्री लेकर सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग आ रही एक टाटा सूमो गाड़ी को बुधवार को दार्जिलिंग रेलवे स्टेशन के पास जला दिया गया. हमले में किसका हाथ है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस बारे में पूछे जाने पर दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि एक निजी वाहन में आग लगायी गयी है, लेकिन अभी तक किसी ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है.
मंगलवार रात को भी एक गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी. जोरबंगलो थाना के 14 माइल में एक गाड़ी को रोका गया, जो सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग की ओर आ रही थी. गाड़ी में सवार यात्रियों के साथ अनाप-शनाप बोला गया. इस पर यात्री डर कर भाग गये. इसके बाद उन अज्ञात लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की. इस मामले में भी पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं की है.
मंगलवार रात को ही एक और घटना घटी. रिम्बिक के वन बंगलो में आग लगा दी गयी. इन घटनाओं के संदर्भ में पूछे जाने पर गोरखा जनमुक्ति युवा मोरचा (गोजयुमो) के केंद्रीय महासचिव अमृत योंजन ने कहा कि इस तरह का काम असामाजिक तत्व ही कर सकते हैं. मोरचा का आंदोलन लोकतांत्रिक और गांधीवादी नीति से चलता आ रहा है. जो कुछ भी किया जा रहा है वह मोरचा को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें