शव के पास से पुलिस को कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है. बालूरघाट थाने की पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Advertisement
लापता वृद्ध का शव बरामद
बालूरघाट. तीन दिन से लापता एक वृद्ध का शव पुलिस ने तालाब से बरामद किया है. इससे इलाके में सनसनी फैल गयी है. शनिवार को यह घटना बालूरघाट थाना अंतर्गत भोटपाड़ा ग्राम पंचायत के बनियापाड़ा इलाके में घटी है. मृतक का नाम धीरेंद्रनाथ सरकार (63) बताया गया है. मृतक बालूरघाट शहर के मंगलपुर इलाके का […]
बालूरघाट. तीन दिन से लापता एक वृद्ध का शव पुलिस ने तालाब से बरामद किया है. इससे इलाके में सनसनी फैल गयी है. शनिवार को यह घटना बालूरघाट थाना अंतर्गत भोटपाड़ा ग्राम पंचायत के बनियापाड़ा इलाके में घटी है. मृतक का नाम धीरेंद्रनाथ सरकार (63) बताया गया है. मृतक बालूरघाट शहर के मंगलपुर इलाके का निवासी था. बृद्ध की मौत से पुलिस भी संशय में है. शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह तालाब में एक शव देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार बीते 22 जून से धीरेंद्रनाथ सरकार लापता थे. परिवार वालों ने बालूरघाट थाने में लापता होने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दो दिन के बाद घर से करीब 10 किलोमीटर दूर वृद्ध का शव बरामद किया गया. वृद्ध की हत्या हुयी है या आत्महत्या की है,इसको लेकर पुलिस भी संशय में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement