20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद को लेकर दो परिवारों में संघर्ष पांच जख्मी, एक की हालत नाजुक

मालदा: जमीन विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच हुए संघर्ष में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं. उनमें से एक की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें इलाज के लिए कोलकाता ले जाया गया है. उन्य चार लोगों का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज व […]

मालदा: जमीन विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच हुए संघर्ष में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं. उनमें से एक की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें इलाज के लिए कोलकाता ले जाया गया है.

उन्य चार लोगों का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चल रहा है. घटना शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे इंगलिशबाजार थाना अंतर्गत आमृति ग्राम पंचायत के मोहनपुर गांव में घटी. घायलों के नाम माजिफुल शेख (35), जामाल अख्तर (32), रिंटू शेख (24) व निजाम शेख (28) हैं. जमाल अख्तार का दायां कान काट दिया गया है. किसी के पैर, तो किसी के सिर पर हंसुआ व लोहे के रॉड से वार किया गया है. घायलों की ओर से 10 लोगों के खिलाफ इंगलिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.

मिली जानकारी के अनुसार, मोहनपुर गांव निवासी सुकनी बीबी व तारा बीबी बहनें हैं. दो महीने पहले माफिजुल के पास उन्होंने नौ कट्ठा जमीन बिक्री की थी. आज सुबह माफीजुल व उनके दोनों भाई पिंटू व जमाल अख्तार समेत पांच लोगों ने जमीन के चारों ओर कंटीले तार से घेराबंदी का काम शुरू किया था. उसी दौरान अचानक सुकनी बीबी, उनके पति व भाई ने हंसुआ व लाठी से माफीजुल व उनके भाइयों पर हमला बोल दिया, जिससे पांच लोग जख्मी हो गये. इंगलिशबाजार थाना के आइसी दिलीप कर्मकार ने कहा कि माफीजुल शेख ने 10 हमलावरों के खिलाफ इंग्लिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी है. आरोपी गांव से फरार है. पुलिस उन्हें तलाश रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें