22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर में मनायी गयी ईद, दिया प्रेम व भाईचारे का पैगाम

एक-दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारकबाद देते लोग

दुर्गापुर.

गुरुवार को ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शहर की विभिन्न मस्जिदों व मैदानों में ईद की नमाज तयशुदा वक्त से शुरू हुई. नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग अलग-अलग स्थानों पर जुटे और एक-दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी. स्टील टाउनशिप के डीआइवी स्कूल मैदान, नईम नगर, कनिष्क रोड मैदान, मेनगेट, अमराई, आरती गांव, अकबर रोड, दिशारी संघ ग्राउंड, चंडीदास मैदान सहित विभिन्न स्थानों पर जुट कर मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अदा की. डीआइवी मैदान में मौलाना मोहम्मद सगीर की अगुवाई में नमाज अदा की गयी. मौलाना ने कहा कि सूबे के अलग-अलग हिस्सों समेत समूची दुनिया में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. बुधवार को भारतीय उपमहाद्वीप में ईद का चांद देखा गया. उसके बाद देशभर में ईद का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मौलाना ने आगे बताया कि ईद का त्योहार आपसी प्रेम व भाईचारे का पैगाम देता है.

सबको धर्म-ओ-मजहब के भेद से परे जाकर समाज में आपसी प्रेम व मेल-जोल के साथ रहना चाहिए. कोयलांचल व शिल्पांचल में पारंपरिक तरीके से ईद-उल-फितर पर मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा कर देश-दुनिया में अमन चैन के लिए दुआएं कीं. ईद के मद्देनजर सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त थे. पुलिस व प्रशासन के अधिकारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने ईदगाह पहुंच कर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी. शहर के वार्ड 14 के तहत नईम नगर इलाके में नमाज अदा के दौरान नगर निगम की प्रशासक मंडली के सदस्य राखी तिवारी और तृणमूल के कई नेताओं ने मस्जिद के इमाम को सम्मानित कर उन्हें ईद की बधाई दी. राखी तिवारी ने कहा कि धर्म व संप्रदाय के भेद से उबर कर मानव जाति में प्रेम व भाईचारे को बढ़ाने के लिए तृणमूल लगातार प्रयासरत है. मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार ईद-उल-फितर है. संगठन की ओर से मानव एकता व भाईचारे का पैगाम देनेवाले मौलाना का एहतराम किया गया. मौके पर वार्ड सचिव राजू सिंह, कौशिक तिवारी सहित कई सदस्य मौजूद थे. दूसरी ओर, कांग्रेस नेता तरुण राय ने ईद के मौके पर मेन गेट स्थित बड़ी मस्जिद में लोगों से मिल कर ईद मुबारक कहा. इसके बाद कई इलाकों में देर रात तक ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें