कोलकाता. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत एयरपोर्ट थाना इलाके से ओला से घर लौटते समय देवब्रत राय नामक एक व्यक्ति का मोबाइल फोन ओला में ही छूट गया था लेकिन काफी प्रयास के बाद भी नहीं मिला.अंत में व्यक्ति ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी. एयरपोर्ट थाने की पुलिस की तत्परता से उक्त ओला को ट्रेस कर पता लगाया गया और फिर व्यक्ति को उसका मोबाइल फोन बरामद कर शनिवार को थाने में बुलाकर उसे सौंप दिया गया. 13 जून को बीटी कॉलेज के पास से ओला बुक कर कैनिंग जाने के दौरान व्यक्ति का मोबाइल छूट गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है