डोमजूर में महिलाओं का फूटा गुस्सा जलजमाव के विरोध में किया पथावरोध

डोमजूर के बिपन्नपाड़ा इलाके में पिछले 15 दिनों से जल-जमाव की समस्या झेल रही महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 9, 2025 1:53 AM

प्रदर्शनकारियों ने कहा- नहीं चाहिए ‘लक्खी भंडार’

संवाददाता, हावड़ा.

डोमजूर के बिपन्नपाड़ा इलाके में पिछले 15 दिनों से जल-जमाव की समस्या झेल रही महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि उनलोगों को ‘लक्खी भंडार’ योजना के तहत रकम नहीं चाहिए. घर के अंदर और पूरे इलाके में जमे पानी को तुरंत निकाला जाये.

राज्य सरकार ने जनता की सुविधा के लिए ‘आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ योजना की शुरूआत की है. सरकार इसी योजना के तहत उन्हें इस संकट से उबारे. प्रदर्शनकारियों ने जल-जमाव के विरोध में बेगड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान का घेराव करते हुए पथावरोध भी किया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जल-जमाव नहीं हो, इसके लिए यहां एक खाल की सफाई शुरू की गयी थी. इसके लिए एक करोड़ 46 लाख रुपये आवंटित किये गये थे, लेकिन काम शुरू होने के कुछ दिन बाद ही इसे रोक दिया गया. अवरोध की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझा कर वहां से हटा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है