पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्यों कहा- हम भिखारी नहीं
West Bengal News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. टीएमसी सुप्रीमो ने अलीपुर में धन धान्य ऑडिटोरियम में उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम भिखारी नहीं हैं...’, ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि बंगाल में चल रही राज्य सरकार की रोजगार योजना ‘कर्मश्री’ का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखा जायेगा. आखिर ममता बनर्जी ने क्यों कहा- हम भिखारी नहीं हैं?
Table of Contents
West Bengal News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने महात्मा गांधी के नाम पर रोजगार योजना का नामकरण करने का ऐलान किया है. ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि हम भिखारी नहीं हैं. 20 साल पुराने मनरेगा का नाम बदलकर ‘विकसित भारत-जी राम’ योजना करने पर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधा. बृहस्पतिवार को ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार अपने ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम ‘कर्मश्री’ का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखने की घोषणा की.
राष्ट्रीय महापुरुषों का सम्मान करने में विफल रहे कुछ दल – ममता बनर्जी
बंगाल की राजधानी कोलकाता के धनधान्य ऑडिटोरियम में आयोजित व्यापार और उद्योग सम्मेलन को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि अगर कुछ राजनीतिक दल हमारे राष्ट्रीय महापुरुषों का सम्मान करने में विफल रहते हैं, तो वह हम करेंगे. हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर भाजपा का नाम नहीं लिया.
कर्मश्री योजना का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखेंगे – ममता
तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वह अपने राज्य की ‘कर्मश्री’ योजना का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखेंगी. पश्चिम बंगाल सरकार का दावा है कि ‘कर्मश्री’ योजना के तहत लाभार्थियों को 75 दिनों तक काम उपलब्ध कराया जाता है.
केंद्र ने रोक रखी है मनरेगा की राशि – बंगाल की सीएम
ममता बनर्जी ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की धनराशि रोक रखी है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य का लक्ष्य भविष्य में ‘कर्मश्री’ योजना के तहत कार्यदिवसों की संख्या 75 से बढ़ाकर 100 दिन करने का है.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
West Bengal News: अपने संसाधनों से कई कार्यदिवस सृजित किये – मुख्यमंत्री
बंगाल की सीएम ने कहा, ‘हमने ‘कर्मश्री’ के तहत पहले ही अपने संसाधनों से कई कार्यदिवस सृजित किये हैं. भले ही केंद्र की निधि रोक दी जाये, हम सुनिश्चित करेंगे कि लोगों को काम मिले. हम भिखारी नहीं हैं.’ हम अपने राज्य की ‘कर्मश्री’ योजना का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखेंगे.’
मुझे शर्म महसूस होती है कि मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटा दिया गया – ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब लोकसभा ने ‘विकसित भारत-जी राम जी विधेयक, 2025’ पारित किया है. यह योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का स्थान लेगा. ममता बनर्जी ने धन धान्य सभागार में कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मुझे शर्म महसूस होती है कि उन्होंने मनरेगा योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाने का फैसला किया है, क्योंकि मैं भी इसी देश की हूं. अब हम राष्ट्रपिता तक को भुला रहे हैं.’
इसे भी पढ़ें
बंगाल में 1.5 करोड़ वोटर के नाम काटने के निर्देश! ममता बनर्जी का अमित शाह पर विवादित बयान
चाहे वे मेरा गला काट दें…, मुर्शिदाबाद में एनआरसी और डिटेंशन सेंटर पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान
एसआईआर रोक देते, तो बंगाल में लग जाता राष्ट्रपति शासन, कूचबिहार में ममता बनर्जी का बड़ा दावा
