बाइक रेस : आगे निकलने की होड़ में दो छात्रों की गयी जान
उलबेड़िया थाना अंतर्गत उलबेड़िया-आमता स्टेट हाइवे पर बाइक रेस करने के दौरान दो किशोरों की जान चली गयी.
उलबेड़िया-आमता स्टेट हाइवे पर हुई घटना
संवाददाता, हावड़ा
उलबेड़िया थाना अंतर्गत उलबेड़िया-आमता स्टेट हाइवे पर बाइक रेस करने के दौरान दो किशोरों की जान चली गयी. मृतकों की पहचान दूध कुमार मलिक (17) और तुषार राय (17) के रूप में हुई है. दोनों उलबेड़िया के एक स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र थे. यह घटना शुक्रवार रात 11.30 बजे के करीब उस समय हुई, जब एक बाइक पर दो युवक बैठकर रेस कर रहे थे. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात को हाइवे पर रोजाना की तरह कुछ युवक बाइक से रेस कर रहे थे. इसी समय एक बाइक सीधे जाकर ट्रक से टकरा गयी. बाइक पर सवार दोनों किशोर सड़क के किनारे गिरे. बताया जा रहा है कि एक घंटे से अधिक दोनों लहूलुहान हालत में गिरे पड़े थे. स्थानीय लोगों की नजर पड़ते ही पुलिस को खबर दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को लेकर उलबेड़िया अस्पताल पहुंची, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि रात 10 बजे के बाद यहां बाइक रेस करने वालों की होड़ लगती है. आगे निकलने की होड़ में ये जुआ खेलते हैं. शुक्रवार की रात को तीनों बाइक से पहुंचे युवक व किशोर रेस लगा रहे थे और इसी समय आगे निकलने की कोशिश में एक बाइक ट्रक से जाकर टकरा गयी. टक्कर इतनी भयावह थी कि बाइक के सामने का हिस्सा टूट कर अलग हो गया था. वहीं, पुलिस ने बताया कि बाइक रेस को रोकने के लिए लगातार उस जगह पर पेट्रोलिंग की जाती है. युवकों को ऐसा नहीं करने के लिए समझाया जाता है, लेकिन वे नहीं मानते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
