इस्कॉन की किताबें छापने के नाम पर दो करोड़ की ठगी, गिरफ्तार
इस्कॉन की धार्मिक किताबें छापने के नाम पर दो करोड़ रुपये की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
धोखाधड़ी. आरोपी ने फर्जी कंपनी बनाकर दिया था वारदात को अंजाम
संवाददाता, कोलकाताइस्कॉन की धार्मिक किताबें छापने के नाम पर दो करोड़ रुपये की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान देवराज भट्टाचार्य के रूप में हुई है. उसे शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस ने गिरीश पार्क इलाके से पकड़ा. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस्कॉन की ओर से वर्ष 2019 में इस मामले में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. आरोप है कि देवराज ने फर्जी कंपनी बनाकर और किसी अन्य व्यक्ति के वैट नंबर का इस्तेमाल करते हुए फर्जी चालान तैयार किये, जिसके जरिए उसने ईस्कॉन से धार्मिक किताबें छापने के नाम पर करीब दो करोड़ रुपये का गबन किया. ठगी का मामला सामने आने के बाद संस्था ने पुलिस में शिकायत दी थी.जांच के दौरान पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को शनिवार को मध्य कोलकाता के गिरीश पार्क से गिरफ्तार किया. रविवार को आरोपी को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने उसे 17 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. सरकारी वकील राधानाथ रंग सयाले ने अदालत में कहा कि आरोपी ने सुनियोजित तरीके से ठगी की साजिश रची थी. पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने ठगे गये पैसों का इस्तेमाल कहां और कैसे किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
