एसआईआर का विरोध जारी, फरक्का के बाद अब चकुलिया में हिंसा, बीडीओ कार्यालय में तोड़फोड़, आगजनी, थाना प्रभारी घायल
बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले चल रही एसआईआर की प्रक्रिया का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. फरक्का के बाद अब चकुलिया से हिंसा की खबर आयी है. यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग अचानक प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) के कार्यालय में घुस गये. सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.
पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के विरोध में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा. फरक्का के बाद अब उत्तर दिनाजपुर के चकुलिया में हिंसा हुई है. बृहस्पतिवार को विरोध-प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. प्रदर्शनकारियों ने न केवल बीडीओ कार्यालय में तोड़फोड़ की, बल्कि आगजनी भी की. इस घटना में चकुलिया थाने के प्रभारी (आईसी) घायल हो गये. कुछ कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसआईआर सुनवाई के लिए बुलाये गये लोगों ने रोड जाम की
एसआईआर प्रक्रिया के तहत काहाटा के जिन लोगों को सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया गया था, उन्होंने सुबह साढ़े 9 बजे के आसपास रोड को जाम कर दिया. यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गयी थी. इसी दौरान करीब 300 लोग जबरन बीडीओ कार्यालय में घुस गये. प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की.
कम्प्यूटर, कुर्सी-टेबल और फाइलों को भीड़ ने किया नष्ट
भीड़ ने कार्यालय में रखे कंप्यूटर, कुर्सी-टेबल और फाइलों को नष्ट कर दिया. बीडीओ ने अपनी शिकायत में कहा है कि तोड़फोड़ और आगजनी में करीब 20 लाख रुपए की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. घटना के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
उत्तर दिनाजपुर की इस्लामपुर पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
प्राथमिकी दर्ज करने के बाद इस्लामपुर थाने की पुलिस ने जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया. इस बीच, चुनाव आयोग ने सख्त निर्देश जारी कर कहा है कि एसआईआर सुनवाई केंद्र नहीं बदले जायेंगे. साथ ही यह भी कहा कि नियमों से किसी प्रकार की रियायत या बदलाव को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. एक दिन पहले फरक्का में भी इसी तरह से तोड़फोड़ की गयी थी. उस मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.
इसे भी पढ़ें
ममता बनर्जी का दावा- बंगाल में एसआईआर ने ले ली 84 जानें, 54 लाख वोटर को नहीं मिला पक्ष रखने का मौका
बंगाल के पूर्व सांसद टूटू बोस और उनके बेटे शृंजय बोस को चुनाव आयोग ने किया तलब, टीएमसी ने बोला हमला
एसआईआर के बीच खुद को वैध मतदाता साबित करने के लिए संघर्ष कर रहे बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांग
