डायमंड हार्बर से हथियार के साथ एक गिरफ्तार
डायमंड हार्बर से एक व्यक्ति को दो आग्नेयास्त्र और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग के डीडी अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चला कर दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर से एक व्यक्ति को दो आग्नेयास्त्र और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार डायमंड हार्बर क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध आग्नेयास्त्र सप्लाई करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी का नाम कंग्शा प्रमाणिक (58) बताया गया है. वह विष्णुपुर का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक 7 एमएम सेमी ऑटो पिस्टल, एक देशी वन-शॉट सिंगल बंदूक और आठ राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया है.
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर अपनी हिरासत में लिया है. मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
