Table of Contents
पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग ने बंगाल सरकार से सहायता प्राप्त स्कूलों की कक्षा 11 और 12 में सहायक शिक्षकों के 12,445 पदों पर भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. एक अधिकारी ने बताया कि इंटरव्यू 27 से 28 जनवरी तक कोलकाता में, 28 से 29 जनवरी तक झारग्राम में और 29 से 30 जनवरी तक जलपाईगुड़ी में होंगे.
शिक्षक भर्ती के लिए सितंबर में लिये गये थे स्टेट लेवल टेस्ट
पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) ने सितंबर 2025 में सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी के लिए असिस्टेंट टीचर्स की भर्ती के लिए दूसरी स्टेट लेवल सेलेक्शन टेस्ट (एसएलएसटी) का आयोजन किया था. मैट्रिक की कक्षाओं के लिए 23,212 पद रिक्त हैं. हायर सेकेंडरी यानी 11वीं-12वीं के 12,445 शिक्षकों के पद भरे जायेंगे.
24 नवंबर को पब्लिश हुई थी मेरिट लिस्ट
माध्यमिक की कक्षाओं (9वीं और 10वीं) की मेरिट लिस्ट 24 नवंबर को पब्लिश की गयी थी. इंटरव्यू में सेलेक्ट किये गये कैंडिडेट्स की फाइनल लिस्ट 12 दिसंबर को पब्लिश की गयी थी. पब्लिश मेरिट लिस्ट में 12,445 नाम हैं. लगभग 6,000 उम्मीदवारों की वेटिंग लिस्ट भी जारी की गयी है.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सुप्रीम कोर्ट ने जिनकी नौकरी कर दी थी रद्द, मेरिट लिस्ट में उनके भी नाम
पिछले साल 3 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के आदेश से जिन शिक्षकों की नौकरियां रद्द कर दी गयीं थीं, उनमें से कई को मेरिट लिस्ट में जगह मिली है. ‘डिजर्विंग टीचर्स फोरम’ की सदस्य रूपा कर्माकर ने कहा कि उन्हें माध्यमिक और उच्च माध्यमिक दोनों की मेरिट लिस्ट में जगह मिली है, जबकि उनके कई ‘निर्दोष’ सहकर्मियों के नाम वेटिंग लिस्ट में हैं.
स्कूल सर्विस कमीशन ने कहा- कोर्ट के आदेश पर हो रहा है सब काम
उन्होंने उम्मीद जतायी कि वेस्ट बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (डब्ल्यूबीएसएससी) उनके मामले पर विचार करेगा, क्योंकि वे सभी लोग संस्थागत भ्रष्टाचार के शिकार हुए हैं. डब्ल्यूबीएसएससी के एक अधिकारी ने बताया कि सितंबर 2025 में भर्ती परीक्षा में शामिल अधिकांश ‘निर्दोष’ लोगों को दोनों लिस्ट में जगह मिली है. कहा कि कोर्ट के आदेश पर सब कुछ पारदर्शी तरीके से हो रहा है.
इसे भी पढ़ें
बंगाल में चुनाव से पहले नौकरी की बहार, ममता बनर्जी स्कूलों को देंगी 13 हजार नये शिक्षक
एसएससी ने 9वीं और 10वीं के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू लिस्ट जारी की
