खुशखबरी! 12,445 शिक्षकों की भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट जारी, इसी माह होंगे इंटरव्यू

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती परीक्षा देने वाले लोगों के लिए खुशखबरी आ गयी है. बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन ने पिछले साल जो परीक्षा ली थी, उसकी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. जिन 12,445 लोगों के नाम मेरिट लिस्ट में हैं, उनका इंटरव्यू इसी महीने हो जायेगा. इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग ने बंगाल सरकार से सहायता प्राप्त स्कूलों की कक्षा 11 और 12 में सहायक शिक्षकों के 12,445 पदों पर भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. एक अधिकारी ने बताया कि इंटरव्यू 27 से 28 जनवरी तक कोलकाता में, 28 से 29 जनवरी तक झारग्राम में और 29 से 30 जनवरी तक जलपाईगुड़ी में होंगे.

शिक्षक भर्ती के लिए सितंबर में लिये गये थे स्टेट लेवल टेस्ट

पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) ने सितंबर 2025 में सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी के लिए असिस्टेंट टीचर्स की भर्ती के लिए दूसरी स्टेट लेवल सेलेक्शन टेस्ट (एसएलएसटी) का आयोजन किया था. मैट्रिक की कक्षाओं के लिए 23,212 पद रिक्त हैं. हायर सेकेंडरी यानी 11वीं-12वीं के 12,445 शिक्षकों के पद भरे जायेंगे.

24 नवंबर को पब्लिश हुई थी मेरिट लिस्ट

माध्यमिक की कक्षाओं (9वीं और 10वीं) की मेरिट लिस्ट 24 नवंबर को पब्लिश की गयी थी. इंटरव्यू में सेलेक्ट किये गये कैंडिडेट्स की फाइनल लिस्ट 12 दिसंबर को पब्लिश की गयी थी. पब्लिश मेरिट लिस्ट में 12,445 नाम हैं. लगभग 6,000 उम्मीदवारों की वेटिंग लिस्ट भी जारी की गयी है.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सुप्रीम कोर्ट ने जिनकी नौकरी कर दी थी रद्द, मेरिट लिस्ट में उनके भी नाम

पिछले साल 3 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के आदेश से जिन शिक्षकों की नौकरियां रद्द कर दी गयीं थीं, उनमें से कई को मेरिट लिस्ट में जगह मिली है. ‘डिजर्विंग टीचर्स फोरम’ की सदस्य रूपा कर्माकर ने कहा कि उन्हें माध्यमिक और उच्च माध्यमिक दोनों की मेरिट लिस्ट में जगह मिली है, जबकि उनके कई ‘निर्दोष’ सहकर्मियों के नाम वेटिंग लिस्ट में हैं.

स्कूल सर्विस कमीशन ने कहा- कोर्ट के आदेश पर हो रहा है सब काम

उन्होंने उम्मीद जतायी कि वेस्ट बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (डब्ल्यूबीएसएससी) उनके मामले पर विचार करेगा, क्योंकि वे सभी लोग संस्थागत भ्रष्टाचार के शिकार हुए हैं. डब्ल्यूबीएसएससी के एक अधिकारी ने बताया कि सितंबर 2025 में भर्ती परीक्षा में शामिल अधिकांश ‘निर्दोष’ लोगों को दोनों लिस्ट में जगह मिली है. कहा कि कोर्ट के आदेश पर सब कुछ पारदर्शी तरीके से हो रहा है.

इसे भी पढ़ें

बंगाल में चुनाव से पहले नौकरी की बहार, ममता बनर्जी स्कूलों को देंगी 13 हजार नये शिक्षक

एसएससी ने 9वीं और 10वीं के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू लिस्ट जारी की

शुक्रवार को घोषित होगा शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का परिणाम

बंगाल के 32 हजार शिक्षकों को बड़ी राहत, नियुक्ति रद्द करने के फैसले को हाईकोर्ट की खंडपीठ ने किया खारिज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >