सुनवाई में ट्रंक भर दस्तावेज लेकर कार्यालय पहुंचा वृद्ध

एसआइआर सुनवाई के नाम पर आम लोगों को परेशान किये जाने के आरोप लगातार सामने आ रहे हैं.

प्रतिनिधि, हल्दिया

एसआइआर सुनवाई के नाम पर आम लोगों को परेशान किये जाने के आरोप लगातार सामने आ रहे हैं. इसी बीच नंदीग्राम-एक ब्लॉक के केंदामारी जालपाई ग्राम पंचायत में रविवार को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब एक वृद्ध ट्रंक भर दस्तावेज लेकर दस्तावेज सत्यापन के लिए पंचायत कार्यालय पहुंच गया. यह दृश्य देखकर पंचायत कर्मी भी हैरान रह गए और इलाके में इस घटना को लेकर राजनीतिक चर्चा तेज हो गयी. सूत्रों के अनुसार, नंदीग्राम-एक ब्लॉक के केंदामारी जालपाई ग्राम पंचायत के 230 नंबर बूथ निवासी शेख सैफुद्दीन (60) को एसआइआर से जुड़ी सुनवाई के लिए नोटिस भेजा गया था. वह सात बच्चों के पिता हैं. नोटिस में यह स्पष्ट नहीं किया गया था कि कौन-कौन से दस्तावेज साथ लाने होंगे. इसी भ्रम के कारण वह परिवार से जुड़े सभी कागजात एक ट्रंक में भरकर पंचायत कार्यालय पहुंच गए.

घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने एसआइआर प्रक्रिया पर सवाल खड़े किये हैं. नंदीग्राम-एक ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी के सदस्य शमसुल इस्लाम ने आरोप लगाया, “एसआइआर के नाम पर आम लोगों को परेशान किया जा रहा है. इसी डर और भ्रम के कारण लोग ट्रंक भर दस्तावेज लेकर आने को मजबूर हो रहे हैं.” वहीं, तमलुक सांगठनिक जिला भाजपा के सदस्य अभिजीत माइति ने पलटवार करते हुए कहा, “तृणमूल ही एसआइआर को लेकर आम लोगों के बीच भ्रम और अशांति फैला रही है. उसी का नतीजा है कि इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं.” इधर, शेख सैफुद्दीन ने कहा, “हीयरिंग का नोटिस मिलने के बाद समझ नहीं पाया कि कौन से कागजात जरूरी होंगे. इसलिए परिवार से जुड़े सभी दस्तावेज ट्रंक में भरकर ले आया.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AKHILESH KUMAR SINGH

AKHILESH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >