आरोपी हिरासत में, कुमारगंज बीडीओ कार्यालय की घटना
संवाददाता, कोलकाता
दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुमारगंज बीडीओ कार्यालय में एसआइआर की सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति द्वारा सुनवाई केंद्र के भीतर माइक्रो ऑब्जर्वर को थप्पड़ मारने की घटना सामने आयी है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गयी है. हालांकि ‘प्रभात खबर’ इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार की है. उस समय माइक्रो ऑब्जर्वर दिब्येंदु गोरई बीडीओ कार्यालय में चल रही सुनवाई प्रक्रिया की निगरानी कर रहे थे. इसी दौरान सुनवाई के लिए पहुंचे एक समूह से उनकी कहासुनी हो गयी. आरोप है कि बहस के दौरान समूह में शामिल एक व्यक्ति ने दिब्येंदु गोरई को थप्पड़ मार दिया.
घटना के बाद सुनवाई केंद्र में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. इधर, इस घटना को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है.
भाजपा ने थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति को तृणमूल कांग्रेस का कार्यकर्ता बताया है, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के इस आरोप से इंकार किया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
