अभिनेता प्रसेनजीत सहित बंगाल की 11 हस्तियों को पद्म श्री सम्मान

गणतंत्र दिवस 2026 की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. इस वर्ष कुल 131 हस्तियों को उनके असाधारण योगदान के लिए चुना गया है.

अभिनेता धर्मेंद्र को पद्म विभूषण व दिशोम गुरु शिबू सोरेन को पद्म भूषण सम्मानएजेंसियां, नयी दिल्ली गणतंत्र दिवस 2026 की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. इस वर्ष कुल 131 हस्तियों को उनके असाधारण योगदान के लिए चुना गया है. सिनेमा जगत के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र सिंह देओल को मरणोपरांत देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण दिया गया है. वहीं, झारखंड आंदोलन के प्रणेता और ‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन को मरणोपरांत पद्म भूषण से नवाजा गया है. खेल जगत से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पद्म श्री सम्मान मिला है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की 11 हस्तियों को पद्म श्री सम्मान से नवाजा गया है. इनमें बांग्ला फिल्म अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी, अशोक कुमार हलधर को साहित्य एवं शिक्षा, गंभीर सिंह योंजन को साहित्य एवं शिक्षा, हरि माधव मुखर्जी (मरणोपरांत) को कला, ज्योतिष देबनाथ को कला, कुमार बोस को कला, महेंद्र नाथ रॉय को साहित्य एवं शिक्षा, रविलाल टुडू को साहित्य एवं शिक्षा, सरोज मंडल को मेडिसिन, तरुण भट्टाचार्य को कला व तृप्ति मुखर्जी को कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मान दिया गया है. प्रसेनजीत बांग्ला फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता हैं. बॉलीवुड फिल्मों से भी उनका जुड़ाव रहा है. हरि माधव मुखर्जी को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया है. दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट के रहने वाले हरि माधव ने 1969 में त्रितीर्थ थिएटर ग्रुप बनाया था. पिछले साल उनका निधन हो गया था. कुमार बसु तबला कलाकार हैं. पंडित रविशंकर समेत कई बड़े कलाकारों के साथ तबले पर संगत की है. बीरभूम की तृप्ति मुखर्जी कांथा कलाकार है. सरोज मंडल कोलकाता के जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट हैं. गृह मंत्रालय द्वारा जारी सूची में पांच पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री सम्मान शामिल हैं. ‘असाधारण और विशिष्ट सेवा’ के लिए केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन को भी मरणोपरांत पद्म विभूषण दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AKHILESH KUMAR SINGH

AKHILESH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >