बारासात. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी है. जनवरी के अंतिम सप्ताह में दो दिग्गज नेता बंगाल दौरे पर आ रहे हैं. इनमें भाजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हैं. नितिन नवीन पहली बार पश्चिम बंगाल आ रहे हैं. वे 27 जनवरी को कोलकाता पहुंचेंगे. वे मंगलवार को दुर्गापुर में कमल मेले में हिस्सा लेंगे और बुधवार को काली मंदिर में पूजा करेंगे. नितिन नवीन बुधवार को बर्दवान और आसनसोल के भाजपा नेताओं से मिलेंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने उनके दो दिन के बंगाल दौरे की जानकारी दी है. भाजपा पार्टी सूत्रों के मुताबिक, नितिन नवीन ने बुधवार को दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद दौरे का फैसला किया. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उनके दौरे के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 30-31 जनवरी को बंगाल दौरे पर आयेंगे. वह उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगाल में कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बारासात के कचहरी मैदान में 31 जनवरी को एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
गौरतलब है कि तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने 19 जनवरी को बारासात के कचहरी मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया था. अब उसी मैदान में केंद्रीय गृह मंत्री 31 जनवरी को जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वह सिलीगुड़ी में युवा सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
