पुलिस आधुनिकीकरण के लिए मिले 120 करोड़ खर्च नहीं कर सकी सरकार
देबाशीष धर ने गुरुवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार पुलिस बल के आधुनिकीकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा आवंटित राशि का समुचित उपयोग नहीं कर पायी
भाजपा नेता देबाशीष धर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी
कोलकाता. पूर्व आइपीएस अधिकारी और भाजपा राज्य समिति के सदस्य देबाशीष धर ने गुरुवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार पुलिस बल के आधुनिकीकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा आवंटित राशि का समुचित उपयोग नहीं कर पायी. धर ने बताया कि पिछले तीन वित्तीय वर्षों में पुलिस आधुनिकीकरण के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सहायता (एएसक्यूएमपी) योजना के तहत राज्य को मिली करीब 120 करोड़ रुपये की राशि वापस करनी पड़ी, क्योंकि राज्य सरकार न तो जरूरी उपयोग प्रमाण पत्र जमा कर सकी और न ही योजना की शर्तों का पालन कर सकी. इसी वजह से वर्ष 2025–26 के लिए राज्य को एक भी रुपये की राशि जारी नहीं की गयी है. उन्होंने पुलिस विभाग की बदहाल स्थिति को लेकर भी चिंता जतायी. धर ने कहा कि कई थानों में पर्याप्त पुलिसकर्मी नहीं हैं और नियमित कर्मचारियों की जगह अप्रशिक्षित नागरिक स्वयंसेवकों को तैनात किया जा रहा है. इसके अलावा, पुलिस बल के पास न तो आधुनिक हथियार हैं और न ही जरूरी प्रशिक्षण, जिससे राज्य में कानून-व्यवस्था बनाये रखना कठिन हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
