चांदनी चौक इलाके में ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, इलाके में फैला काला धुआं

मध्य कोलकाता के चांदनी चौक के पास सीईएससी के एक ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से वहां कुछ समय के लिए लोग आतंकित हो गये.

By AKHILESH KUMAR SINGH | November 10, 2025 1:33 AM

दमकल की चार गाड़ियों की मदद से दमकलकर्मियों ने दो घंटे में पाया आग पर काबू

संवाददाता, कोलकातामध्य कोलकाता के चांदनी चौक के पास सीईएससी के एक ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से वहां कुछ समय के लिए लोग आतंकित हो गये. आग रविवार सुबह 7.30 बजे के करीब लगी थी. इस घटना की खबर मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. इसके बाद दमकलकर्मियों ने आग बुझाना शुरू किया. वहीं, खबर मिलते ही पुलिस और आपदा राहत कर्मी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को छुट्टी का दिन था. इसी बीच सुबह 7.30 बजे के करीब स्थानीय लोगों ने चांदनी चौक के पास प्रिंसेप स्ट्रीट में सीइएससी कार्यालय के निकट ट्रांसफॉर्मर से काला धुआं निकलते देख आतंकित हो गये. दमकल विभाग को तुरंत सूचना दी गयी. एक-एक करके दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. आसपास का इलाका काले धुएं से ढक गया था. हालांकि, दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है