बकाया पैसों के विवाद में व्यवसायी ने काट लिया कान
उत्तर 24 परगना के हिंगलगंज में स्वरूपकठी बाजार में गुरुवार रात दो व्यवसायियों के बीच बकाया पैसों को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामला हिंसक झड़प में बदल गया.
आरोपी मुंह में दबाकर बाजार में घूमता रहा कटा हिस्सा इलाके में दहशत
प्रतिनिधि, बशीरहाट.
उत्तर 24 परगना के हिंगलगंज में स्वरूपकठी बाजार में गुरुवार रात दो व्यवसायियों के बीच बकाया पैसों को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामला हिंसक झड़प में बदल गया. इस दौरान एक व्यवसायी ने कथित तौर पर दूसरे व्यवसायी का कान काट लिया और उसका एक हिस्सा अपने मुंह में दबाकर बाजार में घूमने लगा.
घटना में घायल व्यवसायी की पहचान हिमाद्री बर्मन के रूप में हुई है, जबकि आरोपी गोविंदा मंडल की बाजार में मुर्गी की दुकान है. बताया जा रहा है कि बहस के बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई, और इसी दौरान गोविंदा मंडल ने हिमाद्री का निचला कान काट लिया. घटना से बाजार में अफरा-तफरी मच गयी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह हिंसक हो गया और कटा हुआ कान मुंह में दबाकर बाजार में इधर-उधर घूमता रहा. कुछ देर बाद लोगों ने उसे काबू में कर लिया और हिंगलगंज थाना को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घायल हिमाद्री बर्मन को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. स्थानीय पंचायत सदस्य सुभाष चंद्र गायेन ने कहा कि प्रशासन मामले की जांच कर रहा है. वहीं स्थानीय लोगों ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मामला केवल पैसों के झगड़े तक सीमित था या इसके पीछे कोई और गहरी रंजिश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
