जलपाईगुड़ी जेल में फंदे से लटका मिला कैदी का शव
जलपाईगुड़ी केंद्रीय संशोधनागार में हत्या के मामले में फांसी की सजा पाये एक कैदी का शव शुक्रवार रात फंदे से लटका मिला.
हत्या के मामले में मिली थी फांसी की सजा
संवाददाता, कोलकाता.
जलपाईगुड़ी केंद्रीय संशोधनागार में हत्या के मामले में फांसी की सजा पाये एक कैदी का शव शुक्रवार रात फंदे से लटका मिला. मृतक की पहचान सिलीगुड़ी के उदय कॉलोनी निवासी सुरेश राय के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, सुरेश राय को इस साल 29 मार्च को हत्या के मामले में फांसी की सजा सुनाई गयी थी. सजा के बाद उसे जेल के एक अलग सेल में रखा गया था. शुक्रवार रात सुरक्षाकर्मियों ने उसे सेल के भीतर फंदे से लटका हुआ देखा.
तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जेल प्रबंधन ने इसे खुदकुशी का मामला बताया है और जांच शुरू कर दी है. मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही इसी जेल में पॉस्को मामले में गिरफ्तार एक विचाराधीन कैदी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
