नदिया में घर के अंदर से एक वृद्ध का सड़ा-गला शव हुआ बरामद
नदिया जिला में राणाघाट नगरपालिका 7 नंबर वार्ड में एक घर के अंदर से एक वृद्ध का सड़ा गला शव बरामद हुआ .
घर में अकेले रह रहे थे वृद्ध
पत्नी नाराज होकर अपने पिता के घर रह रही थी
कल्याणी. नदिया जिला में राणाघाट नगरपालिका 7 नंबर वार्ड में एक घर के अंदर से एक वृद्ध का सड़ा गला शव बरामद हुआ . स्थानीय लोगों ने बताया कि कई दिनों से बदबू के कारण इलाके में रहना मुश्किल हो गया था पड़ोसियों ने बदबू का स्रोत ढूंढना शुरू किया. उन्हें समझ आ गया कि बदबू कहां से आ रही हैं.
इसके बाद राणाघाट थाने की पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खाली घर से वृद्ध का सड़ा-गला शव बरामद किया. उसकी पत्नी अपने पिता के घर थी. घर पर कोई नहीं था. पुलिस का अनुमान है कि वृद्ध की कुछ दिन पहले ही मौत हो गयी थी. पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम अरिजीत दास है. अरिजीत पेशे से इलेक्ट्रिशियन थे. उनकी कोई संतान नहीं है. वह शराब के आदी थे. पड़ोसियों के अनुसार, इसी बात को लेकर उनकी पत्नी से काफी अनबन रहती थी. पिछले कुछ दिनों से अनबन के कारण पत्नी ताहिरपुर थाना क्षेत्र में अपने पिता के घर चली गयी थी. वह रानाघाट में एक पक्के मकान में रहते थे. तीन-चार दिनों से इलाके से बदबू आ रही थी. तब पड़ोसी घर में दाखिल हुआ और देखा कि वृद्ध का शव बिस्तर पर पड़ा है और घर के फर्श पर खून की बूंदें बिखरी हुईं थीं. शव मिलने के बाद मृतक की पत्नी को सूचना दी गयी. खबर पाकर पत्नी घर लौट आयी. राणाघाट थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
