उलबेड़िया में कार खाल में गिरी, चार घायल

उलबेड़िया के श्यामपुर रोड पर मौबेशिया मोड़ पर शुक्रवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर खाल में पलट गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 9, 2025 1:55 AM

हावड़ा. उलबेड़िया के श्यामपुर रोड पर मौबेशिया मोड़ पर शुक्रवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर खाल में पलट गयी. कार में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे. ये सभी अपने एक रिश्तेदार को दमदम एयरपोर्ट पर छोड़कर घर लौट रहे थे. चीख पुकार की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी को सुरक्षित कार से बाहर निकालने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार, श्यामपुर निवासी अरिजीत मंडल अपने भाई को एयरपोर्ट छोड़ने गये थे. कार में पत्नी और माता-पिता भी बैठे थे. घर लौटने के दौरान अरिजीत का मोबाइल फोन सीट बेल्ट में फंस गया. मोबाइल निकालने की चक्कर में कार अनियंत्रित होकर खाल में जा गिरी. सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को छोड़ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है