भाजपा कार्यकर्ता आत्मरक्षा के लिए रखें हथियार : अर्जुन

उत्तर 24 परगना के इच्छापुर के बादामतला में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को खुद और अपनी मां-बहन-पत्नी की सुरक्षा के लिए हथियार रखने की सलाह दी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | November 10, 2025 1:30 AM

बैरकपुर के पूर्व सांसद ने कहा : किसी भी हिंदू को बंगाल छोड़ कर जाना नहीं पड़ेगा

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के इच्छापुर के बादामतला में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को खुद और अपनी मां-बहन-पत्नी की सुरक्षा के लिए हथियार रखने की सलाह दी. एसआइआर प्रक्रिया के बारे में उन्होंने कहा कि किसी भी हिंदू को बंगाल छोड़ कर जाना नहीं पड़ेगा. देश में सीएए कानून पारित हो गया है, जो हिंदू 31 दिसंबर, 2024 तक बांग्लादेश, पाकिस्तान या अफगानिस्तान से इस देश में आये हैं. उन्हें शरणार्थी के रूप में नागरिकता दी जायेगी. लेकिन घुसपैठियों को बंगाल से निकाला जायेगा. मौके पर श्री सिंह के अलावा पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है