कलाईकुंडा वायुसेना के अधिकारियों ने आपातकालीन रनवे का किया निरीक्षण
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के नारायणगढ़ ब्लाक के बेलदा में सड़क पर बनी आपातकालीन रनवे का वायुसेना के अधिकारियों ने निरीक्षण किया.
प्रतिनिधि, खड़गपुर.
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के नारायणगढ़ ब्लाक के बेलदा में सड़क पर बनी आपातकालीन रनवे का वायुसेना के अधिकारियों ने निरीक्षण किया. मालूम हो कि खड़गपुर-बालासोर मुख्य सड़क पर पोक्तापुल से श्यामपुरा तक पांच किलोमीटर सड़क पर वायुसेना के युद्ध विमानों के आपातकालीन लैंडिंग के लिये बनाया गया है.
अभी तक इस आपातकालीन रनवे पर एक भी युद्ध विमान उतर नही पाया.बताते चले कि गत वर्ष 7 अप्रैल 2024 को आपातकालीन रनवे पर युद्धक विमान काफी करीब से गुजरा था, लेकिन लैंडिंग नहीं की थी. वही करीबन सोलह महीने बाद कलाईकुंडा वायुसेना के अधिकारी आपातकालीन रनवे का निरीक्षण करने पहुंचे. बारिश के कारण आपातकालीन रनवे पर कुछ गड्ढे भी बन गये थे. इस निरीक्षण बारे में कलाइकुंडा वायुसेना के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इंकार किया. वहीं इस निरीक्षण को रुटीन निरीक्षण बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार अधिकारी आते हैं. आपातकालीन रनवे को देखकर चले जाते हैं. हमें तो उस दिन का इंतजार है, जिस दिन आपातकालीन रनवे पर हम अपनी आंखों से युद्धक विमान को लैंड करते देखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
