घायलों को आनन-फानन में मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद पंचायत प्रधान को डिस्चार्ज कर दिया गया है. उनके तीन संबंधियों का इलाज अभी भी मालदा मेडिकल कॉलेज में जारी है. सिलामपुर ग्राम पंचायत प्रधान अनवर हुसैन ने स्थानीय बदमास फारुख शेख, तैमूर शेख, नविउल शेख सहित आठ लोगों को खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
पंचायत प्रधान से बदमाशों ने मांगी रंगदारी
मालदा: रंगदारी का विरोध करने पर बदमाशों ने जिले के सिलामपुर 1 नंबर ग्राम पंचायत के तृणमूल प्रधान अनवर हुसैन व उनके परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोप है कि आग्नेयास्त्र सहित हंसुआ से जानलेवा प्रहार किया गया. शुक्रवार की रात यह घटना कालियाचक थाना अंतर्गत तालतला स्टैंड इलाके में घटी है. घायलों को […]
मालदा: रंगदारी का विरोध करने पर बदमाशों ने जिले के सिलामपुर 1 नंबर ग्राम पंचायत के तृणमूल प्रधान अनवर हुसैन व उनके परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोप है कि आग्नेयास्त्र सहित हंसुआ से जानलेवा प्रहार किया गया. शुक्रवार की रात यह घटना कालियाचक थाना अंतर्गत तालतला स्टैंड इलाके में घटी है.
घायलों में पंचायत प्रधान के भाई सद्दाम हुसैन (28) व दो बड़े भाई सारीफूल हक (49) व अब्दूल बारेक (45) शामिल है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत प्रधान का घर कृष्णपुर गांव में है. शुक्रवार की रात घर से कुछ दूर तालतला स्टैंड की एक चाय दुकान पर वह व उनके तीन संबंधी भाई बैठकर चाय पी रहे थे. उसी समय आठ से दस सशस्त्र बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया. बदमाशों ने तीन राउंड गोली भी चलायी. प्रधान सहित उनके भाइयों पर हंसुआ से वार किया गया.
पुलिस को दिये बयान में अनवर हुसैन ने बताया कि ग्राम पंचायत कार्यालय की ओर से कुछ कच्ची सड़को का निर्माण कार्य एक ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है. इन बदमासों निर्माण कार्य में बाधा डालने की कोशिश की. ठेकेदार और उनसे रंगदारी मांगी गयी. नहीं देने पर काम बंद करने व जान से मारने की धमकी भी दी गयी. सरकारी विकास कार्यों में रंगदारी देने का विरोध किया गया व बदमाशों को चेतावनी भी दी गयी. उसी का बदला लेने के लिये बदमाशों ने यह जानलेवा हमला किया.
अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक दीपक सरकार ने बताया कि पंचायत प्रधान के उपर जानलेवा हमला होने की एक प्राथमिकी कालियाचक थाने में दर्ज करायी गयी है. सभी आरोपी इलाके से फरार है, पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement