कोलकाता. महानगर में कई ऐसे बैंक के एटीएम हैं, जहां रुपयों की निकासी के लिए लंबी कतारे देखी जाती हैं. ऐसे में महानगरवासियों की सहूलियत के लिए कोलकाता नगर निगम एक विशेष योजना पर कार्य कर रहा है. दरअसल निगम एटीएम की संख्या को बढ़ाने के लिए अपने सुलभ शौचालय के निकट एटीएम खोलना चाह रहा है.
इसके मद्देनजर निगम बैंकों को अपने शौचालय के निकट किराये पर जमीन देगा. बता दें कि महानगर में करीब 370 सुलभ शौचालय हैं. इन शौचालयों के निर्माण के बाद इनकी साफ-सफाई का जिम्मा किसी निजी संस्थान पर होता है. इनकी साफ सफाई के लिए टेंडर के द्वारा किसी निजी संस्था का चुनाव किया जाता है.
50 शौचालयों को निगम ने किया चिन्हित : बता दें कि निगम ने करीब 50 शौचालयों को चिन्हित किया है जहां वह एटीएम खोलना चाह रहा है. निगम के अनुसार चिन्हित शौचालयों के निकट भीड़ देखी जाती है. इसलिए इन शौचालयों का चुनाव किया गया है. एटीएम चालू होने से यहां लोगों को सहूलियत होगी.
बैंक नहीं दिखा रहे उत्साह : बता दें कि एक वर्ष पहले ही निगम ने इस योजना को तैयार किया है, लेकिन अब तक किसी निजी व सरकारी बैंक ने निगम से संपर्क नहीं किया है.
मेयर परिषद सदस्य (बस्ती व पर्यावरण विभाग) सपन समतदार ने कहा कि इस योजना के तहत अब तक किसी निजी व सरकारी बैंक ने निगम से संपर्क नहीं किया है. उक्त शौचालयों के निकट एटीएम चालू करने का किराया एक ही होगा.