23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीडियाकर्मियों पर लाठीचार्ज का मामला, सवाल पर भड़कीं ममता

कोलकाता : वाम संगठनों के नवान्न अभियान के दौरान पुलिस द्वारा मीडियाकर्मियों की पिटाई के मामले में बुधवार को सवाल करने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भड़क गयीं. िदल्ली रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर जब एक पत्रकार ने मुख्यमंत्री से मीडियाकर्मियों पर पुलिस लाठीचार्ज के बारे में पूछा तो नाराज दिख रहीं मुख्यमंत्री ने कहा […]

कोलकाता : वाम संगठनों के नवान्न अभियान के दौरान पुलिस द्वारा मीडियाकर्मियों की पिटाई के मामले में बुधवार को सवाल करने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भड़क गयीं. िदल्ली रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर जब एक पत्रकार ने मुख्यमंत्री से मीडियाकर्मियों पर पुलिस लाठीचार्ज के बारे में पूछा तो नाराज दिख रहीं मुख्यमंत्री ने कहा : मैं आपको जवाब देने नहीं जा रही हूं.
अपने लोगों को कहेें कि वह पहले ठीक से व्यवहार करें. उन्हें कहें कि वह राजनीति में शामिल न हों. मुख्यमंत्री ने सवाल करनेवाले पर आरोप लगाते हुए कहा : वह गणशक्ति का एक रिपोर्टर है. गौरतलब है कि गणशक्ति माकपा का मुखपत्र है. सोमवार को वामपंथी दलों के नवान्न अभियान के दौरान पुलिस की पिटाई से 20 से अधिक मीडियाकर्मी घायल हो गये थे. इसके खिलाफ मंगलवार को सैकड़ों मीडियाकर्मियों ने महानगर में एक मौन रैली निकाल कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
पत्रकारों ने बुधवार को भी घटना के विरोध में रैली निकाली. उधर, दिल्ली यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ने भी पत्रकारों पर लाठीचार्ज की निंदा की है.जानकारी के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निमंत्रण पर दिल्ली गयीं ममता बनर्जी अपने सफर के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनके सामने राज्य के वित्तीय संकट और गंगा नदी कटाव के मुद्दे को उठायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें