20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायाचर गांव के अस्तित्व पर खतरा

हल्दिया. रूपनारायण नदी के किनारे वाले हिस्से पर होनेवाले कटाव के कारण महिषादल के मायाचर गांव के अस्तित्व पर खतरा बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इस बारे में बार-बार प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं. धीरे-धीरे नदी के किनारे स्थित मकान क्षतिग्रस्त हो […]

हल्दिया. रूपनारायण नदी के किनारे वाले हिस्से पर होनेवाले कटाव के कारण महिषादल के मायाचर गांव के अस्तित्व पर खतरा बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इस बारे में बार-बार प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं. धीरे-धीरे नदी के किनारे स्थित मकान क्षतिग्रस्त हो रहे हैं तो कई नदी में समा भी चुके हैं. बताया जा रहा है कि रूपनारायण नदी के किनारे होे रहे वाले कटाव को रोकने के लिए किनारे वाले हिस्से में बालू के बस्ते द्वारा बांध तैयार करने का कार्य कुछ वर्ष पहले शुरू किया गया था. हालांकि इससे कुछ फायदा न हो सका. गांव में करीब 1300 परिवार रहते हैं.
यहां रहनेवालों की जनसंख्या करीब छह हजार है. नदी के किनारे के हिस्से में कटाव व धंसान के कारण करीब 25 परिवार बेघर हो चुके हैं. इलाके के बीडीओ का कहना है कि कई बार नदी किनारे कटाव व धंसान रोकने की कोशिश की गयी लेकिन फायदा नहीं हुआ. इस बारे में महकमा व जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है. अब वे ही सटीक कदम उठा सकते हैं. महिषादल पंचायत समिति के उपाध्यक्ष तिलक चक्रवर्ती ने कहा है कि मायाचर गांव की समस्या विकट होती जा रही है.उम्मीद है कि जल्द इलाके के सांसद व विधायक समस्या का हल निकालेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें